पब्लिश्ड 09:36 IST, March 29th 2024
AI से UPI तक...PM मोदी ने बिल गेट्स को सिखाया नमो ऐप
PM मोदी ने बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व के बारे में बातचीत की। उन्होंने बिल गेट्स को नमो ऐप भी सिखाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और माइक्रोसॉफ्ट के ऑनर बिल गेट्स (Bill Gates) की हाल ही में मुलाकात हुई। इस मुलाकात में दोनों के बीच टेक्नोलॉजी, विज्ञान, जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इस बातचीत का वीडियो 29 मार्च, सुबह 9 बजे प्रसारित किया गया। पीएम मोदी ने बिल गेट्स को भारत में आई डिजिचल क्रांति के बारे में कई जानकारी दी। उन्होंने AI से UPI तक के बारे में बातचीत की।
बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए PM मोदी ने कहा,अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में इस्तेमाल करेंगे तो बहुत बड़ा अन्याय होगा, AI का इस्तेमाल अपने आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं तो ये भी गलत रास्ता है। मुझे तो चैटजीपीटी के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मैं AI से आगे जाने की कोशिश करूंगा।
PM मोदी ने बिल गेट्स क AI से UPI तक की दी जानकारी
PM मोदी ने बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व के बारे में बातचीत करते हुए कहा, "...AI का महत्व बहुत है और मैं तो कभी-कभी मजाक में कहता हूं कि हमारे यहां, भारत के बहुत से राज्यों में 'माँ' को आई भी बोलते हैं। अब मैं कहता हूं कि जब हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो आई भी बोलता है AI भी बोलता है... मैंने G20 में AI का बहुत उपयोग किया। मैंने G20 के परिसर में भाषा व्याख्या की व्यवस्था AI से की। पीएम ने बिल गेट्स को UPI पैंमट के बारे भी बताया।
बिल गेट्स से नमो एप ने NAMO APP से ली सेल्फी
पीएम मोदी ने टेक दिग्गज बिल गेट्स से नमो एप (NAMO APP) पर भी बात की। उन्होंने एप की साथ तकनीक के बारे में बिल गेट्स को जानकारी दी। दोनों की बातचीत के वीडियो में नजर आ रहा है, पीएम ने बिल गेट्स से नमो एप के जरिए सेल्फी लेने को कहा। बिल गेट्स ने नमो एप से सेल्फी ली और इसके बाद अगले ही पल एप का रिस्पॉन्स देख बिल गेट्स हैरान रह गए और कहा ये तो कमाल है।
अपडेटेड 10:01 IST, March 29th 2024