पब्लिश्ड 15:27 IST, August 9th 2024
'मन से गोल्ड निकाल दीजिए...', PM मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर बात कर दी बधाई, बढ़ाया हौसला
पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा से पीएम फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने मेडल स्टार को बधाई भी दी।
पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल हासिल किया। बता दें, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की झोली में पहला सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा ने डाला है। देश भर से नीरज चोपड़ को जीत की बधाई दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी गोल्ड मेडल से चूके गोल्डेन बॉय का हौसला भी बढ़ाया।
पीएम मोदी ने फोन पर भारत के गोल्डन स्टार को बधाई दी और कहा कि आपको बहुत-बहुत बधाई हो। आपने पूरे देश का नाम रोशन कर दिया। पूरा देश आपकी तरफ आशा की नजर से आपकी ओर देख रहा था।
इसके बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, “सबकी उम्मीद थी गोल्ड के लिए, मेहनत भी किया लेकिन जख्म की वजह से पुश जो करना चाहता था वो रह गया। अब आगे के लिए टीम के साथ फैसला करेंगे। मुकाबला बहुत तगड़ा था। ऐसी स्थिति में थ्रो करना और देश के लिए मेडल लेकर आने की खुशी है।” फिर पीएम मोदी ने कहा कि आपने बहुत अच्छा किया है। मुझे याद है कि आपने पिछली बार भी अपने प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी की तारीफ की थी। आपने तब भी मुझे कहा था कि मुकाबला तगड़ा था।
ये तो गेम है चलता रहेगा: नीरज चोपड़ा
गोल्डन स्टार ने कहा कि गेम में ये तो सिलसिला चलता रहेगा। और भी आगे गेम्स हैं, उसके लिए तैयारी होगी। इसके बाद पीएम मोदी ने पूछा कि क्या आपकी माता जी भी खेलती है? इसपर मेडल स्टार ने कहा कि नहीं सर फैमिली में कोई भी खेल में नहीं है। हरियाणा में खेल का माहौल है, तो बचपन में कुछ ना कुछ खेले होंगे। जबतक गेम चलता रहेगा, अपने देश के लिए जितना अच्छा कर सकते हैं, उतना अच्छा करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके परिवार को भी बधाई देता हूं।
इसे भी पढ़ें: मनु भाकर ने CM सैनी से मुलाकात के बाद बोलीं- 'हरियाणा की खेल नीति हमेशा चर्चा में रही'
अपडेटेड 15:27 IST, August 9th 2024