अपडेटेड 26 February 2024 at 10:52 IST
द्वारका में PM मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी, स्कूबा डाइविंग के दौरान ध्यान में लीन हुए पीएम
द्वारका में PM Modi ने गहरे पानी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद पूजा-अर्चना की। गहरे समंदर में पीएम मोदी ने बैठकर ध्यान भी लगाया।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी, रविवार को गुजरात दौरे पर समंदर में पूजा-अर्चना के साथ स्कूबा डाइविंग करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने समंदर के गहरे पानी में ध्यान भी लगाया। पीएम मोदी द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण के प्राचीन जलमग्न शहर के अवशेषों में गहरे पानी में जाकर पहले पूजा-अर्चना की और फिर वहीं बैठकर मेडिटेशन भी किया। गुजरात के तट से दूर अरब सागर में पीएम मोदी ने आस्था की डुबकी लगाई।
प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पल की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की। वीडियो में पीएम मोदी गहरे पानी में बैठकर ध्यान लगाते नजर आए। 'X' पर 3 फोटो शेयर कर पीएम मोदी ने लिखा- 'पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।'
यहां देखें तस्वीरें-
'स्कूबा डाइविंग' बेयट द्वारका द्वीप के पास द्वारका के तट पर कराई जाती है, जहां लोग 'समुद्र में समाई' प्राचीन द्वारका के मौजूद अवशेषों को देख सकते हैं। द्वारका, जो भगवान कृष्ण से अपने संबंध के लिए जाना जाता है, एक समय एक समृद्ध शहर था, जिसके बारे में माना जाता है कि कृष्ण के पृथ्वी से प्रस्थान के बाद सदियों पहले यह समुद्र में डूब गया था।
सुदर्शन सेतु का PM मोदी ने किया उद्घाटन
इसके पहले उन्होंने द्वारका में भगवान श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। प्रधानमंत्री ने गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में बेयट द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ने वाले अरब सागर पर 2.32 किमी के देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन किया।उन्होंने शहर में 4150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 26 February 2024 at 08:31 IST