sb.scorecardresearch

Published 14:19 IST, December 11th 2024

PM मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को महान तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि समानता तथा महिला सशक्तीकरण पर उनके प्रगतिशील आदर्श उतने ही प्रेरणादायक हैं, जितने देशभक्ति और क्रांति की ज्वाला प्रज्ज्वलित करने वाले उनके सशक्‍त विचार रहे हैं।

PM Modi in Ashtalakshmi Mahotsav
PM Modi in Ashtalakshmi Mahotsav | Image: X- @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महान तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि समानता तथा महिला सशक्तीकरण पर उनके प्रगतिशील आदर्श उतने ही प्रेरणादायक हैं, जितने देशभक्ति और क्रांति की ज्वाला प्रज्ज्वलित करने वाले उनके सशक्‍त विचार रहे हैं।

सुब्रमण्यम भारती देश के महान कवियों में से एक थे। उन्होंने तमिल भाषा में काव्य रचनाएं कीं। उन्हें आधुनिक तमिल शैली का जनक माना जाता है और उन्हें ‘महाकवि भारथियार’ के नाम से भी जाना जाता है।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं महान सुब्रमण्यम भारती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। एक दूरदर्शी कवि, लेखक, विचारक, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक के रूप में उनके सशक्‍त विचारों ने असंख्य लोगों में देशभक्ति और क्रांति की ज्वाला प्रज्ज्वलित की। समानता और महिला सशक्तीकरण पर उनके प्रगतिशील आदर्श भी उतने ही प्रेरणादायक हैं।’’

प्रधानमंत्री आज अपने आवास पर सुब्रमण्यम भारती की संपूर्ण रचनाओं का संग्रह भी जारी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस प्रयास के लिए सीनी विश्वनाथन जी को बधाई देता हूं।’’ इन रचनाओं के 23 खंडों का संग्रह सीनी विश्वनाथन द्वारा संकलित और संपादित किया गया है। इसमें सुब्रमण्यम भारती के लिखे संस्करणों, व्याख्याओं, दस्तावेजों, पृष्ठभूमि की जानकारी और दार्शनिक प्रस्तुति आदि का विवरण शामिल है।

Updated 14:19 IST, December 11th 2024