Published 19:24 IST, December 30th 2024
नए साल पर PM मोदी की बड़ी सौगात, दिल्ली से कश्मीर को जोड़ने वाली नई तकनीकों से लैस 5 ट्रेनों को करेंगे लॉन्च
PM मोदी नए साल पर भारत के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी कश्मीर को दिल्ली से जोड़ने वाली 5 ट्रेनों को लॉन्च करने जा रहे हैं।
नए साल के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को बंपर सौगात देने जा रहे हैं। बता दें, कश्मीर से दिल्ली को जोड़ने के लिए नई तकनीकों के साथ-साथ नए डिजाइनों से लैस 5 ट्रनों की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी जनवरी में कश्मीर के लोगों को ये तोहफा देने वाले हैं।
जनवरी में भारतीय रेलवे पीएम मोदी के हाथों दिल्ली और कश्मीर को जोड़ने वाली पांच नई ट्रेनों को लॉन्च करने जा रही है। भारतीय रेलवे पहली बार ये 5 ट्रेन नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ बनाई है। RCF में बनकर तैयार हुई ये ट्रेनें बर्फ से ढके इलाकों से गुजरेंगी और यात्रियों की सुविधा के लिए कई खास सुविधाएं भी शामिल की जा रही हैं।
ऑनबोर्ड हीटिंग सिस्टम बर्फ पिघलाने में करेगा मदद
ये सभी ट्रेन ऑनबोर्ड हीटिंग सिस्टम से लैस है। हीटिंग सिस्टम शून्य से नीचे के तापमान में भी कोच को गर्म और आरामदायक बनाएगा। इसके अलावा, ऑनबोर्ड हीटिंग सिस्टम शून्य से नीचे के तापमान में जमी बर्फ को पिघलाने में मदद करेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन के पांचों रेक का निर्माण पूरा हो चुका है। अब ट्रेनें परिचालन के लिए तैयार हैं।
सभी ट्रेनों में हैं 22 कोच
लॉन्च होने वाली सभी ट्रेनों में 22 कोच हैं। पीएम मोदी इन पांचों ट्रेन को जनवरी महीने में जम्मू कश्मीर वीडियो के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। बर्फ के लिए विशेष डिजाइन के साथ इन ट्रेनों को बनाया गया है। इस ट्रेन में कोच के पहिये और इंजन के सामने के शीशे पर बर्फ के जमने को रोकने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को माइनस 30 डिग्री के ठंड में भी गर्मी का ऐहसास होगा। ट्रेन की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। प्लेटफॉर्म से रवाना होने से पहले कोच को दोनों तरफ से सैनिटाइज किया जाएगा। जम्मू कश्मीर में इन 5 ट्रेनों के जरिए रेलवे यात्रियों को एक नया अनुभव मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: BPSC छात्रों के प्रदर्शन में पप्पू यादव, तेजस्वी और PK के बाद चिराग की एंट्री, क्रेडिट की होड़ के बीच ठोका ये दावा
Updated 19:24 IST, December 30th 2024