sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:35 IST, December 21st 2024

'किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए...', 'Hala Modi' में PM ने बताया भारत-कुवैत का रिश्ता

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे हैं। कुवैत में पीएम मोदी ने भारत की जनता को संबोधित करते हुए दोनों देशों का रिश्ता बताया।

PM modi in kuwait
कुवैत में पीएम मोदी का संबोधन। | Image: @BJP4India-X

PM Modi Kuwait Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे हैं। कुवैत में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारत के प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान भारतीय संस्कृति की झलकियां देखने को मिली। पीएम मोदी भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे और अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान से कुवैत आने में चार घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में चार दशक लग गए।

पीएम मोदी ने कुवैत में आयोजित Hala Modi कार्यक्रम में कहा, "अभी दो ढाई घंटे पहले ही मैं कुवैत पहुंचा हूं, जब से मैंने यहां कदम रखा है तब से चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमर आया है।"

पीएम मोदी ने कुवैत में भारतीयों की जमकर की तारीफ

पीएम मोदी ने कुवैत में कहा, “चारों तरफ अपनापन और गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत के अलग अलग राज्यों से आए हैं, लेकिन आप सभी को देखकर लग रहा है, जैसे मेरे सामने मिनी हिन्दुस्तान मेरी आंखों से सामने उमड़ आया है। नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, हर क्षेत्र के अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं। सबके दिल में एक ही गूंज है, भारत माता की जय...भारत माता की जय।"

'किसी प्रधानमंत्री को कुवैत आने में 4 दशक लगे'

उन्होंने आगे कहा कि आप क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी कर रहे हैं, फिर पोंगल आने वाला है, मकर संक्रांति हो, लोहड़ी हो, ऐसे अनेक त्यौहार बहुत दूर नहीं है। सभी त्योहारों की शुभकामनाएं देता हूं। ये पल मेरे लिए खास है, 43 साल के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिन्दुस्तान से यहां आने में चार घंटे लगते हैं, किसी प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए।”

भारत-कुवैत की दोस्ती पर क्या बोले पीएम मोदी?

भारत और कुवैत की दोस्ती को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "कितने साथी पीढ़ियों से कुवैत में रह रहे हैं, बहुतों का जन्म यहां हुआ है। हर साल सैकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं। आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है। आपने कुवैत के कैनवास पर भारतीय हुनर का रंग भरा है। आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। आप सभी की उपलब्धियों  को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं।"

भारत-कुवैत का रिश्ता सभ्यता, स्नेह और सगर का है: PM

पीएम मोदी ने कहा, "भारतीय समुदाय के डॉक्टर्स, नर्सेज कुवैत की बहुत बड़ी शक्ति हैं। कुवैत की लीडरशिप आप सभी की बहुत प्रशंसा करती है। कुवैत के नागरिक भी आप सभी भारतीयों की मेहनत, आपकी ईमानदारी, आपकी स्किल की वजह से आपका बहुत मान करते हैं। देशवासी भी आपके इस योगदान का सम्मान करते हैं। भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का, सागर का, स्नेह का, व्यापार, कारोबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, दिलों ने आपस में जोड़ा है।"

उन्होंने कहा कि भारत से बहुत सारा सामान यहां आता रहा है, भारत के चावल, चाय, मसाले, लकड़ी यहां आती थी। कुवैत के मोती भारत के लिए किसी हीरे से कम नहीं रहे हैं। आज भारत की ज्वैलरी की पूरी दुनिया में धूम है, उसमें कुवैत के मोतियों का भी योगदान है। गुजरात में तो हम बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं, पिछली शताब्दियों में कुवैत से कैसे कारोबारियों का आना-जाना रहता था। गुजरात के बंदरगाह पुराने संबंधों के साक्षी हैं।

इसे भी पढ़ें: Jaunpur: कब्रिस्तान के बीचोबीच शिवलिंग और गणेश मूर्ति मिलने का दावा, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

अपडेटेड 19:35 IST, December 21st 2024