पब्लिश्ड 23:10 IST, January 20th 2025
PM Modi Congratulates Trump: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी ने दी बधाई
PM Modi Congratulates Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली। भारत के पीएम मोदी ने ट्रंप को बधाई दी।
PM Modi Congratulates Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथग्रहण किया। ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में दुनिया के कोने-कोने से कई दिग्गज नेता शामिल हुए। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी।
PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक शपथग्रहण पर हार्दिक बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!"
पीएम मोदी की चिट्ठी ट्रंप को सौपेंगे एस जयशंकर
ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व एस जयशंकर कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए पीएम मोदी का एक पत्र लेकर गए हैं। सूत्रों ने बताया कि जयशंकर सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर की उपस्थिति भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष दूत भेजे जाते हैं।
सूत्रों ने पिछले उदाहरणों का हवाला देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, वहीं तत्कालीन पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
सूत्रों ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पिछले साल जुलाई में ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा अक्टूबर 2024 में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और मेक्सिको के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
अपडेटेड 23:23 IST, January 20th 2025