पब्लिश्ड 22:51 IST, June 12th 2024
कुवैत अग्निकांड पर PM मोदी ने बुलाई बैठक, मृतक भारतीयों के परिजनों के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान
Kuwait Fire: कुवैत अग्निकांड को लेकर पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई। पीएम ने राहत कोष से मृतक भारतीय परिजनों के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान किया है।
Kuwait Fire: कुवैत अग्निकांड को लेकर आंध्र प्रदेश और ओडिशा में मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई। पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय के MoU को कुवैत जाने का आदेश दिया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीय परिजनों के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान किया है।
वहीं इसे लेकर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदना है। प्रधानमंत्री के साथ अभी हमारी बैठक हुई है। हम कल सुबह यहां से कुवैत के लिए रवाना होंगे और वहां हालात का जायजा लेंगे। जो लोग अस्पताल में हैं उनसे मुलाकात करेंगे। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। अधिकतर लोग केरल और दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों से हैं।"
एस जयशंकर ने की कुवैत के FM से बात
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री से बात की है और हादसे का जायजा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए ये जानकारी दी। एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, 'कुवैत में आग त्रासदी पर कुवैती विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बात की। उस संबंध में कुवैती अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों का मूल्यांकन किया गया। आश्वासन दिया गया कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी। अपनी जान गंवाने वाले लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश वापस लाने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि घायलों को अपेक्षित चिकित्सा सुविधा मिल रही है। हम राज्य मंत्री के कल कुवैत पहुंचने के बाद बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे।'
अपडेटेड 23:48 IST, June 12th 2024