sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 21:09 IST, November 22nd 2024

गुयाना में पारंपरिक तरीके से कैसे करते हैं भोजन? कमल के पत्ते पर खाकर गदगद हुए PM मोदी, यूं की तारीफ

PM Modi: गुयाना में पीएण मोदी ने पारंपरिक तरीके से भोजन किया। पीएम मोदी ने पारंपरिक भोजन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

PM Modi Addresses Special Session of Parliament of Guyana
पीएम मोदी ने गुयाना में पारंपरिक खाने की तस्वीरें की शेयर | Image: Youtube/PM Modi official channel
Advertisement

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसायी यात्रा करके वापस भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। पांच दिनों में उन्होंने तीन देशों में कुल मिलाकर 31 द्विपक्षीय बैठक की। दो देशों की यात्रा के बाद पीएम आखिर में गुयाना पहुंचे। गुयाना में पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया गया। वहीं पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने गुयाना के पारंपरिक तरीके के खाने की कुछ तस्वीरें शेयर की। गुयाना में कमल के पत्तों में खाना खाकर पीएम मोदी गदगद हो गए।

कमल के पत्ते में खाना खाते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "गुयाना में राष्ट्रपति इरफान अली ने अपने निवास पर 7-करी वाला भोजन परोसा। वाटर लिली के पत्ते पर परोसा गया यह भोजन गुयाना में बहुत सांस्कृतिक महत्व रखता है, जो हमारे दोनों देशों के बीच गहरे और स्थायी संबंधों को उजागर करता है। मैं राष्ट्रपति इरफान अली और गुयाना के लोगों को उनकी गर्मजोशी और मेहमाननवाजी के लिए एक बार फिर धन्यवाद देता हूं।"

जी20 के दौरान 10 द्विपक्षीय बैठकें हुईं

राजनयिक बैठकों में नाइजीरिया में वहां के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक, ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 10 द्विपक्षीय बैठक और गुयाना यात्रा के दौरान हुई नौ द्विपक्षीय बैठकें शामिल थीं।

ब्राजील में पीएम मोदी ने इस देश के नेताओं के अलावा इंडोनेशिया, पुर्तगाल, इटली, नॉर्वे, फ्रांस, ब्रिटेन, चिली, अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। अधिकारियों ने बताया कि इंडोनेशिया के नेता प्रबोवो सुबियांटो, पुर्तगाल के लुइस मोंटेनेग्रो, ब्रिटेन के केअर स्टॉर्मर, चिली के गेब्रियल बोरिक और अर्जेंटीना के जेवियर माइली के साथ उनकी पहली द्विपक्षीय बैठकें हुईं।

पीएम के 5 दिवसीय विदेश दौरे में चलता रहा बैठकों का सिलसिला

पीएम मोदी ने ब्राजील में सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मिस्र, अमेरिका और स्पेन के नेताओं और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों और कार्यपालकों के साथ अनौपचारिक बातचीत और अलग-अलग बैठकें कीं। इनमें यूरोपीय संघ की उर्सुला वॉन डेर लेयेन; संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस; विश्व व्यापार संगठन की नगोजी ओकोन्जो-इवेला; विश्व स्वास्थ्य संगठन के टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस; और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की क्रिस्टलीना जॉर्जीवा और गीता गोपीनाथ के साथ मुलाकात शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि गुयाना में मोदी ने गुयाना, डोमिनिका, बहामास, त्रिनिदाद और टोबैगो, सूरीनाम, बारबाडोस, एंटीगुआ और बारबुडा, ग्रेनेडा और सेंट लूसिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

(इनपुट भाषा)

इसे भी पढ़ें: Guyana: 'भारत-गुयाना के बीच मिट्टी, पसीने और परिश्रम का रिश्ता है': गुयाना में PM मोदी बोले

19:48 IST, November 22nd 2024