sb.scorecardresearch

Published 00:07 IST, November 19th 2024

जी-20 को ‘ग्लोबल साउथ’ के समक्ष मौजूद चुनौतियों का समाधान करना होगा : PM मोदी

PM Modi in G20: PM मोदी ने कहा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ‘ग्लोबल साउथ’ के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं।

PM Modi, G20 Brazil, Rio de Janeiro
Prime Minister Narendra Modi attends G20 summit in Brazil's Rio de Janeiro | Image: AP

PM Modi in G20: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ‘ग्लोबल साउथ’ के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं और जी-20 को इसे दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

जी-20 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत में पिछले साल आयोजित जी-20 का विषय ‘‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’’ इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना कि पिछले वर्ष था।

रियो डी जेनेरियो के आधुनिक कला संग्रहालय में दो-दिवसीय शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किअर स्टॉर्मर समेत अन्य नेताओं ने शिरकत की।

उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में लिये गए जन-केंद्रित निर्णयों को ब्राजील की अध्यक्षता के दौरान आगे बढ़ाया गया है।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहूंगा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ‘ग्लोबल साउथ’ के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमारी चर्चा तभी सफल हो सकती है जब हम ‘ग्लोबल साउथ’ की चुनौतियों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखें।’’

‘ग्लोबल साउथ’ का आशय कमजोर या विकासशील देशों से है।

प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी जी-20 के ‘सामाजिक समावेशन और भुखमरी तथा गरीबी के खिलाफ लड़ाई’ विषय पर आयोजित सत्र में की।

पहले दिन का मुख्य आकर्षण गरीबी और भुखमरी से लड़ने के लिए एक वैश्विक गठबंधन का आरंभ रहा, जिसे कम से कम 80 देशों का समर्थन प्राप्त है।

मोदी ने अपने संबोधन में वैश्विक शासन की संस्थाओं में सुधार का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह हमने नयी दिल्ली शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को जी-20 की स्थायी सदस्यता देकर ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज को बुलंद किया, उसी तरह हम वैश्विक शासन की संस्थाओं में सुधार करेंगे।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ‘भुखमरी और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन’ के लिए ब्राजील की पहल का समर्थन करता है। उन्होंने कहा, ‘‘नयी दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में लिये गए जन-केंद्रित निर्णयों को ब्राजील की अध्यक्षता के दौरान आगे बढ़ाया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत संतोष की बात है कि हमने एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) को प्राथमिकता दी। हमने समावेशी विकास, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और युवा शक्ति पर ध्यान केंद्रित किया और ‘ग्लोबल साउथ’ की आशाओं और आकांक्षाओं को पंख दिए।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य (विषय) इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि पिछले साल था।’’

मोदी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।’’ सत्र के विषय के अनुरूप, मोदी ने भुखमरी और गरीबी से निपटने में भारत की सफलता का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अस्सी करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न दिया जा रहा है, 55 करोड़ लोग दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अब 70 वर्ष से अधिक आयु के छह करोड़ वरिष्ठ नागरिक भी मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकेंगे।’’

प्रधानमंत्री ने भारत की फसल बीमा योजना के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी फसल बीमा योजना के तहत चार करोड़ से अधिक किसानों को 20 अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ मिला है।’’

मोदी ने कहा कि भारत न केवल खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि पोषण पर भी ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न देशों को खाद्य सामग्री भेजकर वैश्विक खाद्य सुरक्षा में भी योगदान दे रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने न केवल प्राकृतिक खेती और जैविक खेती पर ध्यान केंद्रित किया है, बल्कि नयी प्रौद्योगिकियों पर भी ध्यान केंद्रित किया है। हमने श्री अन्न या मोटे अनाज को बढ़ावा देकर टिकाऊ कृषि, पर्यावरण संरक्षण, पोषण और खाद्य सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने फसल की 2000 से अधिक जलवायु-अनुकूल किस्में विकसित की हैं और 'डिजिटल कृषि मिशन' शुरू किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे ने सामाजिक और वित्तीय समावेशन को सक्षम बनाया है। आकांक्षी जिलों और प्रखंडों की परियोजना के साथ, हमने समावेशी विकास के लिए एक नया मॉडल बनाया है, जो सबसे कमजोर कड़ी को मजबूत करता है।’’

Updated 00:07 IST, November 19th 2024