sb.scorecardresearch

Published 16:47 IST, November 14th 2024

'कोरोना में की मदद, हमारे सच्चे दोस्त...', PM मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान देगा डोमिनिका, किया ऐलान

कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह भारत ने डोमिनिका की मदद की थीं, उसके लिए पीएम मोदी को डोमिनिका यह सम्मान देगा।

PM Modi
पीएम मोदी को सम्मानित करेगा डोमिनिका | Image: ANI

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में एक और देश के सर्वोच्च सम्मान आने वाला हैं। रूस-फ्रांस समेत दुनिया के कई देश उन्हें अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुके हैं। लिस्ट में अब एक और देश डोमिनिका का नाम भी जुड़ने जा रहा है।

जी हां, डोमोनिका ने ऐलान किया है कि वह इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह भारत ने डोमिनिका की मदद की थीं, उसके लिए वह पीएम मोदी को यह सम्मान देगा।

डोमिनिका ने बताई सम्मान देने के पीछे की वजह

डोमिनिकन प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक एक बयान में कहा कि डोमिनिका राष्ट्रमंडल की अध्यक्ष सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले आगामी भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान पुरस्कार प्रदान करेंगी। बयान में कहा गया, ‘‘फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके की 70 हजार खुराक की आपूर्ति की थीं। यह ऐसा उपहार था जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को समर्थन देने में सक्षम बनाया।’’

बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर जलवायु लचीलापन-निर्माण पहल और सतत विकास को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका को भी मान्यता देता है।

‘डोमिनिका के सच्चे साझेदार रहे हैं PM मोदी’

बयान में प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के हवाले से कहा गया है कि यह पुरस्कार डोमिनिका और व्यापक क्षेत्र के साथ प्रधानमंत्री मोदी की एकजुटता के लिए डोमिनिका के आभार की अभिव्यक्ति है। प्रधानमंत्री मोदी, डोमिनिका के सच्चे साझेदार रहे हैं। खासकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय में।

बयान में आगे कहा गया कि पीएम मोदी के समर्थन के लिए हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के तौर पर और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों के प्रतिबिंब के रूप में उन्हें डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देना, हमारे लिए गर्व की बात है। इस साझेदारी को हम आगे बढ़ाने और प्रगति-लचीलेपन के अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।

कई देशों ने PM मोदी को किया है सम्मानित

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले 10 सालों के अंदर PM मोदी को कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज चुके हैं। जुलाई में ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से सम्मानित किया था।

इसके अलावा इससे पहले उन्हें भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिल चुका है। इसके अलावा लिस्ट में UAE, अफगानिस्तान, बहरीन, सऊदी अरब, फ्रांस, मिस्त्र, फिजी, पापुआ न्यू गिनी, पलाऊ, अमेरिका, मालदीव जैसे कई देशों से भी शीर्ष नागरिक पुरस्कार दिए जा चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: PM मोदी भी फुटबॉल के दीवाने? स्पेन के प्रधानमंत्री के आगे किया बार्सिलोना-रियल मैड्रिड मैच का जिक्र

Updated 16:47 IST, November 14th 2024