Published 18:49 IST, October 23rd 2024
सीमा पर समझौते का स्वागत करते हैं, भारत-चीन संबंध वैश्विक शांति के लिए अहम- जिनपिंग से बोले PM मोदी
PM Modi-Xi Jinping Meeting: रूस में आयोजित ब्रिक्स समिट के इतर भारत और चीन के प्रमुख नेतृत्व पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने द्विपक्षीय वार्ता की।
PM Modi-Xi Jinping Meeting: रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन 2024 के बीच भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता सफल रूप से हो गई। इस मीटिंग के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बात की। बता दें, सीमा को लेकर विवाद शुरू होने के बाद से दोनों नेताओं के बीच ये पहली मुलाकात है।
करीब 5 साल बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की ये बैठक हुई है। बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति ने कहा, "चीन और भारत बड़ी डेवलपिंग कंट्री है। हमारे द्विपक्षीय संबंध दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों पक्षों के लिए अधिक संचार और सहयोग करना, हमारे मतभेदों और असहमतियों को उचित रूप से संभालना और एक-दूसरे की विकास आकांक्षाओं को पूरा करने में सुविधा प्रदान करना महत्वपूर्ण है। दोनों पक्षों के लिए हमारी अंतर्राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी निभाना, विकासशील देशों की ताकत और एकता को बढ़ावा देने के लिए एक उदाहरण स्थापित करना और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में बहु-ध्रुवीकरण और लोकतंत्र को बढ़ावा देने में योगदान देना भी महत्वपूर्ण है।"
शी जिनपिंग से क्या बोले पीएम मोदी?
वहीं भारत के प्रधानमंत्री ने कहा,"आपसे मिलकर खुशी हुई। जैसा आपने कहा पांच साल के बाद हमारी ये फॉर्मल मीटिंग हो रही है। हमारा मानना है भारत और चीन के संबंधों का महत्व हमारे लोगों के लिए ही नहीं, लेकिन वैश्वविक शांति, स्थिरता और प्रगति के लिए भी बहुत अहम हैं। सीमा पार पिछले चार वर्षों में उत्पन्न हुए मुद्दों पर सहमति का स्वागत करते हैं। सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।"
आपसी भरोसा, सम्मान, संवेदनशीलता हमारे संबंधों का आधार बने: PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, “आपसी भरोसा, सम्मान, संवेदनशीलता हमारे संबंधों का आधार बने रहना चाहिए। आज इन सभी विषयों पर बात करने का अवसर मिला है। मुझे विश्वास है कि हम खुले मन से बातचीत करेंगे और हमारी चर्चा कंस्ट्रक्टिव होगी।”
पीएम मोदी ने शेयर की शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की तस्वीर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ मुलाकात और बैठक की तस्वीरें शेयर कर लिखा, "कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। भारत-चीन संबंध हमारे देशों के लोगों के लिए तथा क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं। परस्पर विश्वास, परस्पर सम्मान और परस्पर संवेदनशीलता द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेंगे।"
इसे भी पढ़ें: PM मोदी बोले- नए स्वरूप में BRICS 30 ट्रिलियन डॉलर से बड़ी इकनोमी, बताया किन मुद्दों पर बनी सहमति
Updated 16:19 IST, November 21st 2024