sb.scorecardresearch

Published 12:20 IST, March 8th 2024

बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को मिला खास सम्मान, फिर स्टेज पर PM मोदी ने कर दी ये डिमांड, वीडियो वायरल

रैंडम मोमेंट वायरल हो रहा है। पीएम के साथ बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर का। जिसमें एक नहीं दो डिमांड्स की कहानी है।

maithili thakur wid pm narendra modi
मैथिली ठाकुर को प्रधानमंत्री मोदी ने किया सम्मानित | Image: Ani/x grab

Maithi Thakur gets Award:  प्रधानमंत्री ने आज पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में डिजिटल दुनिया की जानी मानी युवा हस्तियों को सम्मानित किया। इनमें मैथिली ठाकुर का भी नाम शामिल रहा। मंच पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पहुंचीं तो कुछ ऐसे मोमेंट्स दुनिया ने देखे जो प्रधानमंत्री के सहज, सरल और जिंदादिली की कहानी कहते हैं। मैथिली समेत 23 को रचानाकारों को सम्मानित किया गया।

20 कैटेगरीज में अवॉर्ड  दिए गए। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट पड़े। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं को चुना गया।

और रैंडम मोमेंट्स जो वायरल हो गए...

मैथिली को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मंच पर साड़ी पहन कर जब वो पहुंची तो प्रधानमंत्री ने उनको बधाई देते हुए कुछ कहने की गुजारिश की। साथ ही एक और बात कही। बोले- लोग मुझे सुन कर थक गए हैं, चलिए आप कुछ सुना दीजिए...इस पर मैथिली ने बिल्कुल कहा ही था कि पीएम बोले क्या मुझे सुन कर लोग थक जाते हैं...इस पर मैथिली ने कहा नहीं सर, ऐसा नहीं है। इसके बाद मधुर आवाज में युवा क्रिएटर ने डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे, प्रेम मगन नाचे भोला।

पीएम के बाद मैथिली की डिमांड!

गीत सुनाने के बाद जाने से पहले मैथिली ने पीएम से सेल्फी की गुहार लगाई। जिस पर पीएम ने कहा- सेल्फी के बिना आजकल नहीं चलता है। सेल्फी लेते लेते मैथिली ने कहा मैं आपसे मिली आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

जया किशोरी...आरजे रौनक, कबिता भी विजेता

ये अवॉर्ड 20 से अधिक कैटेगरी में दिए गए। जिनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर The Disruptor of the year, सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर, स्वच्छ एंबेसेडर अवॉर्ड, द न्यू इंडिया चैम्पियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एवं फीमेल), बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर कैटेगरी शामिल है. जिनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर, The Disruptor of the year, सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर अवॉर्ड श्रेणी में हैं। कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी में सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- PM Modi Assam Visit: असमवासियों ने जलाए एक लाख दीपक, लिखा- आपका स्वागत है

Updated 13:29 IST, March 8th 2024