पब्लिश्ड 17:43 IST, June 18th 2024
मोदी 3.0 के बाद प्रधानमंत्री का पहला बड़ा फैसला, किसानों को 20 हजार करोड़ की 17वीं किस्त का ऐलान
PM Modi in Varanasi: PM मोदी ने वाराणसी के किसान सम्मान सम्मेलन में किसानों के लिए 17वीं किस्त का ऐलान किया।
PM Modi in Varanasi: PM मोदी ने वाराणसी के किसान सम्मान सम्मेलन में किसानों के लिए 17वीं किस्त का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए 20 हजार करोड़ की 17वीं किस्त जारी कर दी गई है।
'अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है'
PM मोदी ने वाराणसी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा- 'बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से, काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है। काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं।'
उन्होंने आगे कहा- 'इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो वाकई अभूतपूर्व है। इस जनादेश ने एक नया इतिहास रचा है। दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे, लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी करके दिखाया है। ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था। ये बहुत बड़ी Victory है, ये बहुत बड़ी विजय है और बहुत बड़ा विश्वास है। आपका ये विश्वास मेरी बहुत बड़ी पूंजी है। आपका ये विश्वास मुझे लगातार आपकी सेवा के लिए, देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है। मैं दिन-रात ऐसे ही मेहनत करूंगा, आपके सपनों और संकल्पों को पूरा करने के लिए हर प्रयास करूंगा।'
'ये फैसले करोड़ों-करोड़ों लोगों की मदद करेंगे'
PM मोदी ने कहा- 'मैंने किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है। सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है। देश में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो... ये फैसले करोड़ों-करोड़ों लोगों की मदद करेंगे।'
पीएम मोदी ने महिला वोटरों को लेकर कहा, “इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। ये एक देश में महिला वोटर्स की संख्या के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। ये संख्या अमेरिका की पूरी आबादी के आसपास है। भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती, ताकत, पूरी दुनिया को आकर्षित भी करती है, प्रभावित भी करती है।”
ये भी पढ़ेंः Bihar Bridge Collapse: अररिया से बड़ी खबर, नदी में समाया 12 करोड़ का पुल; उद्घाटन से पहले गिरा
अपडेटेड 17:50 IST, June 18th 2024