पब्लिश्ड 09:10 IST, March 29th 2024
पीएम मोदी से बिल गेट्स की खास बातचीत, टेक्नोलॉजी और जलवायु परिवर्तन को लेकर हुई चर्चा
माइक्रोसॉफ्ट के ऑनर बिल गेट्स ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तकनीक, जलवायु परिवर्तन और विकास के अन्य मुद्दों पर खास बातचीत की।
माइक्रोसॉफ्ट के ऑनर बिल गेट्स ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तकनीक, जलवायु परिवर्तन और विकास के अन्य मुद्दों पर खास बातचीत की। पीएम मोदी ने इंटरव्यू की शुरुआत में कहा कि बिल आपसे काफी लंबे समय के बाद बातचीत हुई है। इंटरव्यू की शुरुआत बिल गेट्स ने डिजिटल इनोवेशन को लेकर चर्चा की।
2023 में भारत ने जी20 की मेजबानी की थी और इस दौरान यहां की तकनीक और सभ्यता-संस्कृति का वैश्विक स्तर पर प्रचार हुआ। जी20 में भारत की भूमिका को लेकर पीएम मोदी और बिलगेट्स के बीच बातचीत हुई। बिल गेट्सल ने कहा कि जी20 में भारत ने डिजिटल इनोवेशन पर फोकस रखा, इसके परिणाम भी सकारात्मक रहे।
इसपर पीएम मोदी ने कहा, “जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हमने व्यापक चर्चा की और जैसा कि आपने देखा होगा, शिखर सम्मेलन की कार्यवाही में कई मोड़ आए। मेरा मानना है कि अब हम जी20 के मूल उद्देश्यों और उद्देश्यों के साथ जुड़ गए हैं, उन्हें मुख्यधारा में ला रहे हैं। मुझे आशा है कि आपका प्रत्यक्ष अनुभव इस भावना को प्रतिध्वनित करता है।”
दुनियाभर के प्रतिनिधि ने डिजिटल क्रांति की जिज्ञासा जाहिर की: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के प्रतिनिधियों ने देश में डिजिटल क्रांति को लेकर अपनी जिज्ञासा व्यक्त की। मैंने उन्हें समझाया कि हमने एकाधिकार को रोकने के लिए प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण किया है। यह जनता द्वारा और जनता के लिए है।
हमारे बच्चे पैदा होते ही 'आई' और AI दोनों बोलते हैं- पीएम मोदी
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में उनसे सवाल किया कि टेक्नोलॉजी के दौर में आप किन चीजों को लेकर उत्साहित हैं? इसके बाद पीएम मोदी ने अपने जवाब में तीन महत्वपूर्ण विषयों को गिनाया। उन्होंने कहा कि वो जिन तकनीकी प्रगतियों को लेकर सबसे अधिक उत्साहित हूं, वो स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्रों में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘एआई बहुत महत्वपूर्ण है। कभी-कभी, मैं मजाक में कहता हूं कि हमारे देश में, हम अपनी मां को 'आई' कहते हैं। अब मैं कहता हूं कि जब कोई बच्चा पैदा होता है, तो वह 'आई' के साथ-साथ एआई भी कहता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स ने बताया कि 2023 G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एआई का उपयोग कैसे किया गया और काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के दौरान उनके हिंदी भाषण का तमिल में अनुवाद कैसे किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री ने बताया कि नमो ऐप में एआई का उपयोग किस तरह किया जा रहा है जिससे भारत में हर भाषा के लोग संवाद समझ सके।
अपडेटेड 14:54 IST, March 29th 2024