Published 12:12 IST, February 25th 2024
ड्रोन दीदी, नारी-शक्ति, AI और मेरा पहला वोट...पीएम मोदी के Mann Ki Baat की खास बातें
Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के 110वें एपिसोड को संबोधित किया जिसमें उन्होंने नारी-शक्ति, AI जैसे मुद्दों पर बात की।
Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानि 25 फरवरी को ‘मन की बात’ के 110वें एपिसोड को संबोधित किया जिसमें उन्होंने नारी-शक्ति, लोकसभा चुनाव, AI जैसे मुद्दों पर बात की। उन्होंने शुरुआत ये कहकर की कि 8 मार्च को ‘महिला दिवस’ मनाया जाता है जिस दिन देश के विकास में नारी-शक्ति के योगदान को नमन किया जाएगा।
उन्होंने आगे ड्रोन दीदी का जिक्र करते हुए कहा कि आज गांव-गांव में सबकी जुबां पर नमो ड्रोन दीदी का नाम ही चढ़ा हुआ है। इसके बाद, पीएम मोदी ने नमो ड्रोन दीदी से बात भी की। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे आज देश का ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां नारी-शक्ति पीछे रह गई हो।
कुछ वर्ष पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी। लेकिन आज ये संभव हो रहा है। आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है। हर कोई इनके विषय में चर्चा कर रहा… pic.twitter.com/5cz1yi9POD
— Republic Bharat - रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) February 25, 2024
देश की नारी-शक्ति को सलाम
उन्होंने प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता का नाम लिया और कहा कि “केमिकल से हमारी धरती मां को जो कष्ट हो रहा है, जो दर्द हो रहा है- उसे बचाने में देश की मातृशक्ति बड़ी भूमिका निभा रही है। कोने-कोने में महिलाएं प्राकृतिक खेती को फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ की पानी समिति का नेतृत्व भी महिलाओं के पास ही है”।
पीएम मोदी ने आगे टेक्नॉलॉजी के महत्त्व पर जोर दिया और बताया कि “अब कैसे गैजेट्स की मदद से वन्य जीवों के साथ तालमेल बिठाने में मदद मिल रही है। इस साल वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे की थीम डिजिटल इनोवेशन है। पिछले कुछ सालों में सरकार के प्रयासों से देश में बाघों की संख्या बढ़ी है। इंसान और बाघों के संघर्ष को कम करने के लिए Artificial Intelligence की मदद ली जा रही है। बाघ गांव के करीब आता है तो AI की मदद से स्थानीय लोगों को फोन पर अलर्ट मिल जाता है। आज युवा उद्यमी भी वन्य जीव संरक्षण और ईको-टूरिज्म के लिए नए-नए इनोवेशन सामने ला रहे हैं”।
#LIVE | 3 मार्च को 'विश्व वन्य जीव दिवस' है। इस दिन को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। : पीएम मोदी
यहां पर देखिए -https://t.co/TQO5Pa8KaZ #narendramodi #pmnarendramodi #pmnarendramodispeech #primeministernarendramodi… pic.twitter.com/McHSCjqGqM— Republic Bharat - रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) February 25, 2024
पीएम मोदी ने आज के संबोधन में बिहार के भीम सिंह भवेश का भी जिक्र किया जिन्होंने मुसहर जाति के करीब 8000 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया है। बच्चों की सुविधा के लिए एक लाइब्रेरी भी बनवाई और साथ ही, 100 से ज्यादा मेडिकल कैंप लगवाए।
देश में नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड शुरू
पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज कैसे हर इंसान सोशल मीडिया के जरिए अपना टैलेंट दुनिया तक पहुंचा सकता है। देश के युवा अच्छा कंटेंट बना रहे हैं जिन्हें सम्मान देने के लिए देश में नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड शुरू किया गया है। ये उन लोगों के लिए है जो समाज में बदलाव लाने के लिए तकनीक का यूज कर रहे हैं’।
उन्होंने चुनाव आयोग की पहल- ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ की भी सराहना की और फर्स्ट टाइम वोटर से वोट देने की अपील की। पीएम मोदी ने देश के influencers से भी इस अभियान में बढ-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया और फर्स्ट टाइम वोटरों को मोटिवेट करने को कहा।
तीन महीने तक नहीं आएगा अगला एपीसोड
पीएम मोदी ने कहा कि ‘देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और मार्च में आचार-संहिता लग जाएगी’। उन्होंने कहा कि “‘मन की बात’ में देश की सामूहिक शक्ति, देश की उपलब्धि की बात होती है। ये कार्यक्रम पूरी तरह जनता के लिए होता है। फिर भी राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा | अब जब आपसे ‘मन की बात’ में संवाद होगा तो वो ‘मन की बात’ का 111वां एपिसोड होगा”।
Updated 12:12 IST, February 25th 2024