अपडेटेड 22 March 2024 at 10:58 IST

राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंचे PM मोदी का भव्य स्वागत, पारो एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंचे PM मोदी का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें पारो एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

PM Modi Bhutan Visit
पीएम मोदी भूटान दौरे पर | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंचे। भूटान में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने पारो एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया।  भूटान के साथ भारत के अनूठे संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पीएम मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर है।

इस यात्रा के दौरान PM मोदी भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ भी बातचीत करेंगे। पीएम की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा, यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की पड़ोसी प्रथम की नीति पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है।

भूटान में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर

पीएम मोदी के पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उनका स्वागत भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने किया। जिसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पीएम शेरिंग टोबगे ने मोदी को गले लगाकार उनका स्वागत किया।

बच्चों को पीएम मोदी का इंतजार

पीएम मोदी शुक्रवार को जापान के थिम्पू का दौरा करेंगे। जिसके मद्देनजर थिम्पू में तैयारियां की गई हैं। थिम्पू में जिग्मे लोसेल प्राइमरी स्कूल के स्कूली बच्चे सड़क पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए खड़े दिखे।

Advertisement

भूटान पीएम से मुलाकात को लेकर उत्साहित हूं

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान पहुंचने से पहले 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "भूटान के रास्ते में हूं, जहां मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मैं भूटान नरेश, भूटान के चौथे नरेश और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हूं।’’

यह यात्रा 21 से 22 मार्च को होनी थी लेकिन भूटान में खराब मौसम के कारण इसे टाल दिया गया था। बता दें कि भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे गत सप्ताह भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर गए थे। यह जनवरी में शीर्ष पद संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सिसोदिया, जैन और केजरीवाल की राजनीति का अंत तो तिहाड़ में...-कपिल मिश्रा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 10:45 IST