sb.scorecardresearch

Published 18:58 IST, December 14th 2024

'कांग्रेस के मुंह में संविधान बदलने का खून लग गया, 75 बार संशोधन' नेहरू से इंदिरा तक पर PM का हमला

75 years of the Constitution: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए इंमरजेंसी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi | Image: Sansad TV

75 years of the Constitution: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए इंमरजेंसी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के लेटर को कोट करते हुए कहा कि पंडित जी ने कहा था कि अगर संविधान हमारे रास्ते के बीच में आ जाये तो हर हाल में संविधान में परिवर्तन करना चाहिए ये नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में 1951 में ये पाप किया गया उस समय राष्ट्र चुप नहीं था, तत्कालीन राष्ट्रपति ने भी चेताया, स्पीकर साहब ने भी चेताया कि पंडित जी गलत कर रहे हो लेकिन पंडित जी का अपना संविधान चलता था। इसलिए उन्होंने वरिष्ठ महानुभावों की सलाह मानी नहीं और उसे दरकिनार दिया।

कांग्रेस के मुंह संविधान बदलने का खून लग गया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि 1971 में सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया था उसको संविधान में संशोधन करके पलट दिया गया। उन्होंने हमारे देश की अदालत के पंख काट दिए थे, ये वो संशोधन था, ये पाप 1971 में इंदिरा गांधी ने किया था की संसद कुछ भी परिवर्तन कर दे अदालत उसको देख भी नहीं सकती। क्योंकि कांग्रेस के खून मुंह पर लग गया था कोई रोकने वाला था नहीं। जब असंवैधानिक तरीके से चुनाव लड़ने के कारण इंदिरा जी के चुनाव को खारिज कर दिया तब इंदिरा जी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए गुस्से में आकर इमरजेंसी लगा दी।1975 में संशोधन किया राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अध्यक्ष इनके चुनाव के खिलाफ कोई कोर्ट में जा ही नहीं सकता है ऐसा संशोधन किया।

इंमरजेंसी का पाप कांग्रेस के माथे से कभी धुलने वाला नहीं है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में कहा कि इमरजेंसी  में लोगों के अधिकार छीन  लिए गए। देश के हजारों लोगों को जेल में ठूस दिया गया। अखबारों की स्वतंत्रता पर ताले लगा दिए गए। जिस जस्टिस ने उनके खिलाफ चुनाव वाला जो जजमेंट दिया था उनको वरिष्ठता के आधार पर चीफ जस्टिस बनना था उन्हें चीफ जस्टिस नहीं बनने दिया। पीएम मोदी ने कहा कि संविधान के 75 वर्ष आज हो रहे हैं। हमारे यहां 25 साल, 50 साल और 60 साल का भी महत्व है। संविधान जब 25 साल पूरे कर रहा था तब ही संविधान को नौच दिया गया। देश को जेलखाना बना दिया गया। नागरिकों के अधिकारों को लूट लिया गया। कांग्रेस के माथे पर जो पाप है ये कभी धुलने वाला नहीं है।

इसे भी पढ़ें: आपातकाल में देश को जेल बना दिया, जब-जब लोकतंत्र की चर्चा होगी, कांग्रेस का कलंक याद आएगा- PM मोदी
 

Updated 18:58 IST, December 14th 2024