sb.scorecardresearch

Published 21:22 IST, September 16th 2024

BIRTHDAY SPECIAL: 10 साल में PM मोदी के 10 बड़े फैसले, जिनपर जनता ने लगाई मुहर; तीसरी बार दिया मौका

Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2024 को 74 साल के हो जाएंगे और 75वें साल में प्रवेश करेंगे।

Prime Minister Narendra Modi,  BIRTHDAY SPECIAL
Prime Minister Narendra Modi, BIRTHDAY SPECIAL | Image: PTI

Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2024 को 74 साल के हो जाएंगे और 75वें साल में प्रवेश करेंगे। पीएम मोदी राजनीति में अपने साहसिक फैसलों और मजबूत इरादों के लिए दुनियाभर में विख्यात हैं। लगातार तीसरी बार किसी गैर-कांग्रेसी के प्रधानमंत्री बनने का गौरव भी नरेंद्र मोदी के ही पास है। 60 साल बाद देश के किसी नेता को लगातार तीसरी बार देश सेवा का मौका दिया।

पीएम मोदी पर देश की जनता के लगातार भरोसे के पीछे वजह हैं, उनके बड़े और साहसिक फैसले। पीएम मोदी ने 2014 से अब तक देश हित में ऐसे अनेकों फैसले लिए हैं, जो भारत की राजनीति में क्रांतिकारी साबित हुए। पीएम मोदी के कार्यकाल में देश ने वो सब होते हुए देखा जिसको लेकर लोग आशा छोड़ चुके थे कि ये भारत में हो सकता है, मसलन अयोध्या में राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इस विशेष आर्टिकल में आपको उनके द्वारा देशहित में लिए 10 बड़े फैसलों के बारे में बताएंगे।

1. राम मंदिर: 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया और विवादित स्थल पर मंदिर बनाने की इजाजत दी। 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी और करीब 42 महीने के बाद 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की।

PM IN RAM MANDIR- PTI

2. समान नागरिक कानून: देश में बीजेपी के 'एक निशान, एक विधान, एक प्रधान' ने वादे के पूरा करते मोदी सरकार ने देश में समान नागरिक संहिता पास लागू कर दिया। इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए गैर-मुस्लिमों को नागरिकता देने की बात कही गई।

3. नई संसद का निर्माण: देश की बढ़ती आबादी और 2026 में प्रस्तावित परिसीमन को देखते हुए पीएम मोदी ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए देश में नई संसद के निर्माण का फैसला किया। 28 मई 2023 पीएम मोदी ने नई संसद का उद्धाघट किया और ऐसा करने वाले वो देश के पहले पहले प्रधानमंत्री बने।

Twitter/@ombirlakota

4. धारा 370 की समाप्ति: जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का विरोध जनसंघ के जमाने से रहा। बीजेपी सभी चुनावों में धारा 370 समाप्त करने का वादा करती थी। 2019 में नरेंद्र मोदी 303 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आए और 5 अगस्त 2019 को संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के नेतृत्व में धारा 370 को हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास बना दिया।  

PM MODI -IANS

5. ट्रिपल तलाक बिल: 30 जुलाई 2019 को मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के हित में ट्रिपल तलाक बिल लाकर एक झटके में तीन तलाक को अपराध करार दे दिया।

6. EWS रिजर्वेशन: नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का ऐतिहासिक फैसला लिया। 8 जनवरी 2019 को EWS रिजर्वेशन बिल को लोकसभा में तो 10 जनवरी को राज्यसभा में पेश किया गया, दोनों सदनों से पास होकर ये बिल कानून बन गया।

PM MODI- PTI

7. लॉकडाउन: कोरोना महामारी के दौर में जब देश संकट के दौर से गुजर रहा था, लोगों की सांसों पर संकट मंडराने लगा तब ऐसे में देश की जनता को महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए कड़ा फैसला लेते हुए 24 मार्च 2020 को 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया, जिसे तीन बार बढ़ाया गया।

8. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्धाटन 31 अक्टूबर 2018 को पीएम मोदी ने किया। 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की ये विशालकाय प्रतिमा दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है। इसके निर्माण में करीब 3000 करोड़ की लागत आई।

PM MODI- PTI

9. बालाकोट एयर स्ट्राइक: 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने देश के सीने पर कभी न भुलाया जाने वाला ऐसा जख्म दिया जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। हमले के 11वें दिन 25 फरवरी की रात भारतीय जवान सीमा पार करके पाकिस्तान में घुसे और एयर स्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।

PM MODI - PIB

10. नोटबंदी: 8 नवंबर 2016 की रात 8 बजे पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में एक ऐसे फैसले का ऐलान किया जिसने हर किसी को चौंका दिया। देश के नाम अपने संबोधन में पीएम ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान कर दिया। इस फैसले का मकसद कालेधन पर रोक के साथ टेरर फंडिंग पर लगाम लगाना था।

इसे भी पढ़ें: 100 दिनों तक हर अपमान को क्यों पीते रहे PM? गुजरात की धरती पर खोला राज

Updated 23:37 IST, September 16th 2024