sb.scorecardresearch

Published 23:13 IST, December 8th 2024

Winter: सर्दियों में बार-बार क्यों आता है Toilet? वजह जान चौंक जाएंगे आप

Toilet: सर्दियों का सीजन आते ही क्या आपको भी बार-बार टॉयलेट आता है? तो चलिए जानते हैं कि ऐसा किन वजहों से होता है।

urinating
सर्दियों में क्यों आता है बार-बार पेशाब? | Image: freepik

Sardi me kyo aata hai bar bar susu?: पेशाब या टॉयलेट (Toilet) करना शरीर के कार्य का ही एक हिस्सा है, लेकिन अगर बात सर्दियों (Winter) की करें, तो यह बॉडी की ये नॉर्मल प्रक्रिया एक समस्या का रूप ले लेती है। क्योंकि इस मौसम में कम पानी पीने पर भी बार-बार टॉयलेट के लिए ठंड (Cold) में भागना पड़ता है। ऐसे में कई बार लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर कम पानी पीने के बाद भी सर्दियों में जल्दी-जल्दी पेशाब क्यों आता है? (Why do urinate frequently in winter?) अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है?

ठंड के मौसम (Cold Weather) में बार-बार यूरिन (Urine) आने की वजह से अगर आप भी दिनभर बाथरूम के चक्कर लगाकर परेशान हो जाते हैं, तो आपको इसके पीछे की वजह के बारे में जानना चाहिए। क्योंकि इसके पीछे का कारण आपको हैरान कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि सर्दियों (Winter) में बार-बार सुसू क्यों आता है?

सर्दियों में बार-बार क्यों आता है पेशाब? (Why urination occur frequently in winter?)

सर्दियों में बार-बार सुसू आने का मुख्य कारण यह है कि सर्दियों में हमारे शरीर की पानी की मात्रा कम होने लगती है, जिससे मूत्र तंत्र पर दबाव पड़ता है। हालांकि इसके अलावा भी कई और कारण हैं, जिसके कारण सर्दी में बार-बार बाथरूम जाना पड़ता है। इनके बारे में जानना बेहद जरूरी है, नहीं तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। आइए एक नजर अन्य कारणों पर डालते हैं।

इन 5 कारणों से भी ठंड में बार-बार आता है सुसू (Reasons for frequent urination in winter)

पानी की कमी (Lack of Water)
सर्दियों में हमारे शरीर की पानी की मात्रा कम होने लगती है, जिससे मूत्र तंत्र पर दबाव पड़ता है और इस कारण से बार-बार पेशाब आता है।

मूत्राशय की मांसपेशियों का सिकुड़ना (Contraction Of Bladder Muscles)
सर्दियों में हमारे शरीर का तापमान कम होने से मूत्राशय की मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे बार-बार सुसू आने की समस्या होती है।

विटामिन डी की कमी (Vitamin D)
सर्दियों में सही तरह से हमारे शरीर को धूप नहीं मिल पाती है, जिसकी वजह से बॉडी में विटामिन डी की कमी होने लगती है, जो मूत्र तंत्र के लिए आवश्यक है। इसकी वजह से भी ठंड में बार-बार पेशाब आने की समस्या होने लगती है।

पोटैशियम की कमी (Potassium)
सर्दियों में हमारे शरीर में पोटैशियम की कमी होने लगती है, जो मूत्राशय की मांसपेशियों के लिए आवश्यक है। जिसकी वजह से बार-बार पेशाब की समस्या होने लगती है।

हार्मोनल परिवर्तन (Hormonal Changes)
सर्दियों में हमारे शरीर में हार्मोनल परिवर्तन होते हैं, जो मूत्र तंत्र को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं इसके कारण बार-बार यूरिन भी आने लगता है। 

यह भी पढ़ें… Winter Food: सर्दियों में जल्दी पड़ जाते हैं बीमार? डाइट में शामिल करें 5 फूड्स, मजबूत होगी Immunity

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 23:13 IST, December 8th 2024