sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:55 IST, September 17th 2024

Vishwakarma Puja Wishes 2024: धन, वैभव, सुख–शान्ति देना...! जानें विश्वकर्मा पूजा पर 10 संदेश

Vishwakarma Puja Wishes and quotes 2024 in Hindi: विश्वकर्मा पूजा के खास मौके पर यदि आप संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां से लें आइडियाज...

Vishwakarma puja wishes
Vishwakarma puja wishes | Image: freepik

Vishwakarma Puja Wishes and quotes 2024 in Hindi: हर साल विश्वकर्मा पूजा बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है। ऐसे में इस साल बता दें कि ये दिन 17 सितंबर को मनाया जा रहा है। यदि आप इस खास मौके पर अपनों को कुछ प्यार भरे शुभकामना संदेश भेजना चाह रहे हैं तो यहां दिए कोट्स आपके काम आ सकते हैं। 

आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख  के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनों को कौन-से प्यार भरे संदेश आज यानि विश्वकर्मा पूजा पर भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे… 

विश्वकर्मा पूजा के 10 संदेश (Vishwakarma Puja Wishes 2024)

  • धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
    भय, पाप से मुक्ति देना
    संकट से लड़ने की शक्ति देना अपार
    हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा
    विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
  • संसार के तुम हो पालन करता,
    हमारे हो तुम दुख हरता,
    हर पल नाम आपका जपते हम,
    हर मुश्किल से दूर करते तुम
    विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
  • हथौड़े की जोर से जब बदले पत्थर की सूरत ,
    हर कारीगरी हो अद्भुत, हो सुंदर मूरत।
    विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई
  • लोहे पर जब दिखे मेहनत का नूर,
    जिंदगी में छाए खुशियों की बौछार
    हैप्पी विश्वकर्मा पूजा।
  • मिले सहारा आपका जब हमें
    दूर हो हर गम जिंदगी से
    हमेशा रहें हम भक्त आपके
    चमके हमारे चेहरे पर नूर.
    विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
  • आप हो सकल सृष्टि कर्ता,
    ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
    आपकी दृष्टि से नूर है बरसे,
    आपके दर्शन को हम तरसे
    विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई
  • जिनके हाथों में हुनर की ताकत, 
    वो ही इस धरती पर नए रंगों सजाते।
    भगवान विश्वकर्मा आपके सपनों को साकार करने की ऊर्जा दें।
    हैप्पी विश्वकर्मा पूजा।
  • निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
    करुणा के प्रयास से जल मांगते,
    श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
    आप से उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते
    विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई
  • जहां सृजनशीलता होती है, वहीं भगवान विश्वकर्मा की उपस्थिति होती है।
    उनकी कृपा से सभी निर्माण और प्रयास सफल होते हैं।
    हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2024
  • विश्व के कर्ता हैं प्रभु मेरे
    हो प्रसन्न हम बालक तेरे
    तू सदा इष्टदेव हमारा
    सदा बसो प्रभु मन में हमारे.
    विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें - Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी पर जरूर करें इन मंत्रों का जाप...

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 11:00 IST, September 17th 2024