sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:27 IST, January 4th 2025

उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर, जानिए जीरो विजिबिलिटी में कैसे सेफ चलाएं गाड़ी; नोट करें टिप्स

How to drive safely in heavy fog: घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय आपको कुछ टिप्स का खास ध्यान रखना चाहिए।

Chandigarh, the common capital of the two states, recorded a low of 7.8 degrees Celsius.
कोहरे में गाड़ी चलाने के महत्वपूर्ण टिप्स | Image: X

How to drive safely in heavy fog: पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण लोग काफी परेशान है। इन दिनों कोहरा इतना घना है कि सुबह और शाम के समय तो सामने से आता इंसान या गाड़ी भी बिल्कुल नजर नहीं आते हैं। ऐसे में एक्सीडेंट होने का चांस सबसे ज्यादा होता है। इसीलिए हम यहां आपको घने कोहरे में भी गाड़ी सेफ चलाने के कुछ टिप्स बताएंगे।

जी हां, कुछ टिप्स को अपनाकर आप घने कोहरे में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं इससे किसी प्रकार की दुर्घटना होने का जोखिम भी कम हो जाएगा। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं फॉग के बीच सेफ ड्राइव करने के टिप्स के बारे में।

कोहरे में गाड़ी चलाने के महत्वपूर्ण टिप्स (Important tips for driving in fog)

स्पीड कम रखें

कोहरे में विजिबिलिटी कम होती है, इसलिए हमेशा धीरे-धीरे गाड़ी चलाएं। घने कोहरे के दौरान तेज गति से गाड़ी बिल्कुल न चलाएं, न ही तेजी से ब्रेक लगाएं। ऐसा करने से दुर्घटना हो सकती है।

फॉग लाइट्स का इस्तेमाल

सामान्य हेडलाइट्स से कोहरा और भी घना हो सकता है। इसलिए फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास फॉग लाइट्स का विकल्प नहीं हैं तो आप लो बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

दूरी बनाए रखें

सामने या आगे चल रही गाड़ी से पर्याप्त दूरी बनाएं रखें, ताकि अगर वह ब्रेक लगाए तो आप समय से रुक सकें।

ब्रेक धीरे-धीरे लगाएं

अचानक ब्रेक लगाने से गाड़ी स्लिप कर सकती है। इसलिए हमेशा धीरे-धीरे और हल्के हाथ से ब्रेक लगाएं।

सिग्नल्स का इस्तेमाल

कोहरे में अगर आप धीमे चल रहे हैं, तो अपनी हेडलाइट्स और सिग्नल्स का सही इस्तेमाल करें ताकि पीछे आ रही गाड़ियां आसानी से आपके आगे होने के बारे में समझ सकें।

विंडशील्ड और विंडो को रखें साफ

कोहरे की वजह से गाड़ी की विंडशील्ड जल्दी गंदी हो सकती है। इसलिए सुनिश्चित करें कि वे साफ हों ताकि आपको स्पष्ट रूप से दिख सके।

सीट बेल्ट पहनें

हमेशा सीट बेल्ट पहनकर ही गाड़ी चलाएं। कोहरे में ड्राइविंग के दौरान यह सुरक्षा का एक अहम हिस्सा है।

नैविगेशन का उपयोग

GPS या नैविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल करें ताकि रास्ता आसानी से पता चल सके और आप गलत रास्ते पर ना जाएं।

साइड लाइट्स का सही इस्तेमाल

जब आप दिशा बदलें, तो सिग्नल और साइड लाइट्स का सही तरीके से उपयोग करें ताकि अन्य ड्राइवरों को आपकी दिशा के बारे में पता चल सकें।

आराम करें

अगर आपको थकान महसूस हो, तो गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर रोककर थोड़ा आराम करें, ताकि आप पूरे फोकस के साथ ड्राइव कर सकें।

ये भी पढ़ें: Delhi: 14 वर्षीय छात्र की स्कूल के बाहर चाकू घोंपकर हत्या

अपडेटेड 12:27 IST, January 4th 2025