पब्लिश्ड 14:40 IST, September 4th 2024
Teacher's Day 2024 Quotes: गुरु तेरे उपकार का...! शिक्षक दिवस पर भेजें ये 10 कोट्स
Teacher's Day 2024 Quotes in Hindi: टीचर्स डे पर सबसे अच्छी लाइन कौन सी हैं? इस लेख के माध्यम से जानें कि आप टीचर्स डे पर कौन-से कोट्स अपनों को भेज सकते हैं...
Teacher's Day 2024 Quotes in Hindi: बता दें हर साल 5 सितंबर के दिन को टीचर्स डे के रूप में मनाते हैं। हालांकि इसी दिन सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भी जन्म हुआ था। चूंकि वे एक महान शिक्षक थे और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई भूमिकाएं निभाई थीं इसलिए उनके जन्मोत्सव पर ये खास दिन मनाया जाता है। यदि आप इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं और शिक्षक दिवस पर अपने दोस्तों को कुछ प्यार भरे कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके काम आ सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप टीचर्स डे के खास मौके पर कौन-से कोट्स भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
टीचर्स डे पर सबसे अच्छी लाइन कौन सी हैं?
- गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भक
गुरु हैं मेरा अनमोल ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - जल जाता है वो दीए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है.
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है.
Happy Teachers day 2024 Quotes - ‘शिक्षक अद्भुत नाम है,
देश की आन-बान-शान हैं,
विद्यार्थियों का स्वाभिमान हैं,
क्योंकि शिक्षक के सानिध्य के बिना
अधूरा दिव्य, दृष्टि और ज्ञान है.
Happy Teacher’s Day 2024 wishes - जो बनाये हमें इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत शत प्रणाम ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें - जिसने बनाया हमें सच्चा इंसान
दिया सही-गलत की पहचान
उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम
Happy Teachers’ Day 2024 quotes - दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
सभी गुरुजनों को मेरा शत शत नमन
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां - गुरु एक बालक की
बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है
वैसा ही पेड़ बनता है.
Happy Teachers day 2024 messages - जीवन का मार्ग कठिन है
सत्य का विचार कठिन है
पर जो हर हाल में सत्य सिखाये
वही एक सफल शिक्षक कहलाये
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - हर काम आसान हो जाता है
जब सच्चे शिक्षक का सानिध्य मिलता है
फिर कितने ही आये जीवन में उतार चढ़ाव
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव - निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान
शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा
शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना.
Happy Teachers’ Day 2024 sandesh
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 14:40 IST, September 4th 2024