sb.scorecardresearch

Published 19:47 IST, December 28th 2024

ऊनी कपड़ों को मशीन में साफ करने से गायब हो जाती है चमक? फॉलो करें ये टिप्स, चमकते रहेंगे स्वेटर-शॉल

Winter में ऊनी कपड़ों को मशीन में धुलने से इनकी चमक गायब जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसमें कुछ टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानें...

Tips for washing woolen clothes
ऊनी कपड़ों को कैसे करें साफ? | Image: freepik

How To Clean Woolen Clothes: देशभर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में इससे बचने के लिए लोग आग और हीटर से लेकर गर्म कपड़ों तक का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, सर्दी से बचने के लिए सबसे पहले लोग गर्म और ऊनी कपड़े ही पहनना शुरू करते हैं। क्योंकि इसे पहनना जितना आसान होता है उससे कहीं ज्यादा यह आरामदायक होता है, लेकिन इसे साफ करना सबसे बड़ा टास्क होता है। साथ ही लोग ऐसी गलतियां भी कर बैठते हैं, जिससे ऊनी कपड़ों की चमक तो गायब होती ही है, साथ ही यह बहुत ही जल्दी खराब भी हो जाते हैं। ऐसे में आइए कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं, जिससे ऊनी कपड़ों को आसानी से साफ भी कर लेंगे और इनकी चमक भी बनी रहेगी।

दरअसल, अक्सर यह देखने को मिलता है कि लोग गर्म और ऊनी कपड़ों को धोते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठेते हैं, जिससे न सिर्फ ऊनी कपड़ों की चमक गायब हो जाती है, बल्कि यह बहुत ही जल्दी खराब भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स को बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप ऊनी कपड़ों को साफ कर सकते हैं और चमकदार बना सकते हैं।

ऊनी कपड़ों को कैसे करें साफ? (How to clean woolen clothes?)

इस पानी का न करें इस्तेमाल
सर्दियों में लोग ठंड से बचने के लिए ज्यादातर काम गर्म पानी से करते हैं। वहीं अपनी इसी आदत के चलते वह ऊनी कपड़ों को भी गर्म पानी में धोते हैं, जिसकी वजह से कपड़ों को नुकसान पहुंचता है और उनकी चमक भी गायब हो जाती है। ऐसे में ऊनी कपड़ों को भूलकर भी गर्म पानी में धोने की गलती न करें। इसके लिए ठंडे पानी में थोड़ा गर्म पानी मिलाकर कपड़ें धोएं। इससे आपको ठंड भी नहीं लगेगी और न ही कपड़े खराब होंगे।

लिक्विड डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल
आमतौर पर लोग कपड़े धोने के लिए सर्फ या साबुन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऊनी कपड़ों को धोने के लिए इन दोनों को ही नजरअंदाज करना चाहिए। ऊनी कपड़ों को साफ करने के लिए हमेशा लिक्विड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे न तो कपड़े खराब होंगे और न ही इनकी चमक पर कोई असर पड़ेगा। इसके लिए लिक्विड डिटर्जेंट को पानी में मिला लें और फिर 10 मिनट के लिए इसमें कपड़ों को भिगोकर छोड़े दें और फिर बाद में हाथ से हल्का रगड़कर धोकर निकाल लें।

टोटी या बाल्टी में न रखें कपड़े
कई बार लोग कपड़ों को धोने के बाद टोटी पर टांग देंगे या फिर बाल्टी में भरकर रख देंगे। लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। ऐसे में कपड़ों को धोने के बाद हैंगर में टांग कर रखें। इससे ऊनी कपड़े सीधे रहते हैं और पानी भी निकल जाता है।

वॉशिंग मशीन में कैसे करें ऊनी कपड़े ड्राई?
वहीं अगर ऊनी कपड़ों को मशीन में ड्राई कर रहे हैं, तो ध्यान रखें की स्पिन काउंट ज्यादा न हो। इससे कपड़े मुचड़ जाते हैं और ये खराब हो जाते हैं। इन कुछ टिप्स को फॉलो करके आप ऊनी कपड़ों को हमेशा के लिए चमकता हुआ रख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें… होंठों के बदलते रंग से जानें सेहत का हाल, लाल, गुलाबी, सफेद, काले लिप्स हो सकते हैं इन 5 बीमारियों का संकेत

Updated 19:47 IST, December 28th 2024