Published 23:18 IST, December 10th 2024
सर्दी भगाने के लिए खाएं बस ये 3-4 दानें, शरीर भी रह सकता है पूरे दिन गर्म
Benefits of black pepper in winter: सर्दियों में यदि काली मिर्च का सेवन किया जाए तो इससे सेहत को कई तरीकों से फायदा मिल सकता है। जानते हैं इसके बारे में...
Benefits of black pepper in winter: बता दें कि वैसे तो आयुर्वेद में कई ऐसी चीजें हैं जो सेहत के लिए किसी से कम नहीं हैं लेकिन आज हम काली मिर्च के बारे में बता रहे हैं। काली मिर्च के अंदर कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत को कई समस्याओं से दूर रख सकते हैं। वहीं काली मिर्च की तासीर गर्म होती है। ऐसे में यदि इसके दाने डाइट में जोड़े जाएं तो इससे शरीर को भी गर्म रखा जा सकता है। वहीं इसके सेवन से शरीर को कई फायदे भी हो सकते हैं। ऐसे में इन फायदों के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सर्दी में काली मिर्च खाने से सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
सर्दियों में अच्छी सेहत के लिए खाएं ये चीज
- काली मिर्च के सेवन से पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। वहीं इसके सेवन से पाचन क्षमता को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
- जैसा कि हमने पहले भी बताया काली मिर्च की तासीर गर्म होती है ऐसे में ये न केवल सर्दी जुकाम को दूर कर सकता है बल्कि इससे गले की खराश से भी राहत मिल सकती है।
- काली मिर्च के सेवन से वजन को भी कम किया जा सकता है। ये फैट को बर्न करने में मददगार साबित हो सकती है।
- यदि आप जोड़ों के दर्द से राहत पाना चाहते हैं तो ऐसे में काली मिर्च को डाइट में जोड़ सकते हैं। काली मिर्च में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीअर्थराइटिस गुण पाए जाते हैं जो दर्द और सूजन को दूर करने में उपयोगी साबित हो सकता है।
नोट - यहां दिए गए बिंदुओं से पता चलता है कि काली मिर्च सर्दियों में उपयोगी है लेकिन तासीर के गर्म के कारण इसकी सीमित की जानकारी एक्सपर्ट से ले लें। उसके बाद ही इसे अपनी डाइट में जोड़ें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 23:18 IST, December 10th 2024