sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:30 IST, January 22nd 2025

Republic Day 2025 Songs: ये गाने खून में ले आएंगे उबाल, गणतंत्र दिवस पर गूंजेगा आपका नाम

Republic Day 2025 Songs: गणतंत्र दिवस पर यदि आपके बच्चे स्कूल में परफॉर्म करने जा रहे हैं तो यहां दिए गए गानों का चुनाव कर सकते हैं।

Republic Day 2025
Republic Day 2025 Songs: ये गाने खून में ले आएंगे उबाल, गणतंत्र दिवस पर गूंजेगा आपका नाम | Image: Freepik

Republic Day 2025 Songs: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर अक्सर स्कूलों या कॉलेजों में समारोह आयोजित होते हैं। ऐसे में यदि आपके बच्चे इन समारोह का हिस्सा बन रहे हैं तो यहां दिए गए देशभक्ति के गाने आपके काम आ सकते हैं। इन गानों पर आपका बच्चा परफोर्म कर सकता है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आपके बच्चे गणतंत्र दिवस के खास मौके पर कौन-से गानों पर बच्चे डांस या सिंगिंग कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे… 

रिपब्लिक डे के खास मौके पर करें इन गानों पर डांस

गाना / Title: संदेसे आते हैं - Sandese Aate Hain (Border)
संगीतकार / Music Director: अन्नु मलिक-(Anu Malik)
गीतकार / Lyricist: जावेद अख्तर-(Javed Akhtar)
गायक / Singer(s): Roop Kumar Rathod,  सोनु निगम-(Sonu Nigam)

संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

किसी दिलवाली ने, किसी मतवाली ने
हमें खत लिखा है, ये हमसे पूछा है
किसी की साँसों ने, किसी की धड़कन ने
किसी की चूड़ी ने, किसी के कंगन ने
किसी के कजरे ने, किसी के गजरे ने
महकती सुबहों ने, मचलती शामों ने
अकेली रातों में, अधूरी बातों ने
तरसती बाहों ने और पूछा है तरसी निगाहों ने
के घर कब आओगे लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है
संदेसे आते हैं ...

मोहब्बतवालों ने, हमारे यारों ने
हमें ये लिखा है कि हमसे पूछा है
हमारे गाँवों ने, आम की छांवों ने
पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने
खेत खलियानों ने, हरे मैदानों ने
बसंती मेलों ने, झूमती बेलों ने
लचकते झूलों ने, दहकते फूलों ने
चटकती कलियों ने और पूछा है गाँव की गलियों ने
के घर कब आओगे लिखो कब आओगे
के तुम बिन गाँव सूना सूना है
संदेसे आते हैं ...

कभी एक ममता की, प्यार की गंगा की
जो चिट्ठी आती है, साथ वो लाती है
मेरे दिन बचपन के, खेल वो आंगन के
वो साया आंचल का, वो टीका काजल का
वो लोरी रातों में, वो नरमी हाथों में
वो चाहत आँखों में, वो चिंता बातों में
बिगड़ना ऊपर से, मोहब्बत अंदर से करे वो देवी माँ 
यही हर खत में पूछे मेरी माँ
के घर कब आओगे लिखो कब आओगे
के तुम बिन आँगन सूना सूना है

ऐ गुजरने वाली हवा बता
मेरा इतना काम करेगी क्या
मेरे गाँव जा, मेरे दोस्तों को सलाम दे
मेरे गाँव में है जो वो गली
जहाँ रहती है मेरी दिलरुबा
उसे मेरे प्यार का जाम दे

वहीं थोड़ी दूर है घर मेरा
मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ
मेरी माँ के पैरों को छूँ के तू उसे उसके बेटे का नाम दे
ऐ गुजरनेवाली हवा ज़रा
मेरे दोस्तों मेरी दिलरुबा मेरी माँ को मेरा पयाम दे
उन्हें जा के तू ये पयाम दे

मैं वापस आऊंगा फिर अपने गाँव में
उसी की छांव में, के माँ के आँचल से
गाँव की पीपल से किसी के काजल से
किया जो वादा था वो निभाऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा

....................
गाना / Title: ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का - ye desh hai viir javaano.n kaa alabelo.n kaa mastaano.n kaa
चित्रपट / Film: नया दौर-(Naya Daur)
संगीतकार / Music Director: ओ. पी. नय्यर-(O P Nayyar)
गीतकार / Lyricist: साहिर लुधियानवी-(Sahir Ludhianvi)
गायक / Singer(s): मोहम्मद रफ़ी-(Mohammad Rafi)

ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का
ओ ...
ओ ... अति वीरों की
ये देश है वीर जवानों का 
अलबेलों का मस्तानों का
इस देश का यारों ... होय!! 
इस देश का यारों क्या कहना 
ये देश है दुनिया का गहना

ओ... ओ...
यहाँ चौड़ी छाती वीरों की
यहाँ भोली शक्लें हीरों की
यहाँ गाते हैं राँझे ... होय!!
यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में
मस्ती में झूमें बस्ती में

ओ... ओ...
पेड़ों में बहारें झूलों की
राहों में कतारें फूलों की
यहाँ हँसता है सावन ... होय!!
यहाँ हँसता है सावन बालों में
खिलती हैं कलियाँ गालों में

ओ... ओ...
कहीं दंगल शोख जवानों के
कहीं कर्तब तीर कमानों के
यहाँ नित नित मेले ... होय!!
यहाँ नित नित मेले सजते हैं
नित ढोल और ताशे बजते हैं

ओ... ओ...
दिलबर के लिये दिलदार हैं हम
दुश्मन के लिये तलवार हैं हम
मैदां में अगर हम ... होय!! 
मैदां में अगर हम दट जाएं
मुश्किल है के पीछे हट जाएं

हुर्र हे !! हा!!
हुर्र हे !! हा!!
हुर्र हे !! हा!
अड़िपा! अड़िपा! अड़िपा!

..........................

गाना / Title: ऐ वतन - Ae watan Mere Watan (Raazi)
चित्रपट / Film: राज़ी-(Raazi)
संगीतकार / Music Director: शंकर-एहसान-लॉय-(Shankar-Ehsaan-Loy)
गीतकार / Lyricist: गुलजार-(Gulzar)
गायक / Singer(s): अरिजित सिंग-(Arijit Singh),  सुनिधी चौहान-(Sunidhi Chauhan)

ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू Lyrics
ऐ वतन.. आबाद रहे तू
आबाद रहे तू.. आबाद रहे तू

ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू

मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन.. मेरे वतन
तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं
तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं

कुर्बान मेरी जान तुझपे, शाद रहे तू
कुर्बान मेरी जान तुझपे, शाद रहे तू

ऐ वतन.. ऐ वतन..
मेरे वतन.. मेरे वतन
ऐ वतन.. मेरे वतन
आबाद रहे तू..
ऐ वतन.. मेरे वतन
आबाद रहे तू..
ऐ वतन…

ये भी पढ़ें - Republic Day 2025: हमारा संविधान है हमारा..! गणतंत्र दिवस पर संदेश

अपडेटेड 14:30 IST, January 22nd 2025