अपडेटेड 13 December 2023 at 12:12 IST

Raw Milk For Skin: सर्दियों में स्किन हो जाती है ड्राई? कच्चे दूध का करें इस्तेमाल, चमक जाएगा चेहरा

Raw Milk Benefits For Skin In Winters: सर्दियों में अगर आपकी स्किन भी खुरदुरी और ड्राई हो जाती है तो आपको कच्चे दूध का इस्तेमाल कुछ इस तरह से करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Skin In Winters
सर्दियों में स्किन पर लगाएं कच्चा दूध | Image: Pexels

Raw Milk Benefits For Skin In Winters: दूध हमारी हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। रोजाना दूध का सेवन करने से जहां हड्डियां मजबूत होती हैं, वहीं इससे सेहत को भी काफी लाभ पहुंचता है। दूध हमारी शारीरिक और मानसिक ग्रोथ के साथ-साथ हमारी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अगर आप किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो आपको अपनी इन समस्याओं से निजात पाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करना चाहिए। 

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • सर्दियों में स्किन पर लगाएं कच्चा दूध
  • कच्चा दूध स्किन के लिए है फायदेमंद
  • इस तरह करें इस्तेमाल

सर्दियों में ठंडी हवाओं के संपर्क में आने की वजह से स्किन ड्राई होकर डैमेज हो जाती है। जिसके कारण स्किन पर डलनेस और सूजन भी आ जाती है। अब इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने और स्किन को चमकदार और फ्लॉलेस बनाने के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप किस तरह से स्किन के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

स्किन के लिए ऐसे करें कच्चे दूध का इस्तेमाल

कच्चे दूध का मॉइस्चराइजर

Advertisement

सर्दियों के मौसम में स्किन की नमी खो जाती है। ऐसे में आप अपने चेहरे पर कच्चे दूध का मॉइस्चराइजर बनाकर लगा सकते हैं। कच्चे दूध का फेस मास्क स्किन को हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज्ड करने के लिए एकदम सही रहेगा। वहीं, कच्चे दूध का मॉइस्चराइजर बनाने के लिए आप दो से तीन चम्मच ठंडा कच्चा दूध लें, उसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन डालकर मिला लें। अब इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे और होंठों पर लगाएं और 20-30 मिनट तक लगे रहने देने के बाद अपने चेहरे को साधारण पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा खिला-खिला लगेगा। 

कच्चे दूध का फेस मास्क

Advertisement

कच्चा दूध स्किन के लिए बेहद लाभकारी होता है। इसमें विटामिन बी, कैल्शियम, अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो स्किन के एजिंग साइन को कम करने के साथ-साथ चेहरे को बेशुमार निखार देने का काम भी करते हैं। इसका फेस मास्क तैयार करने के लिए आपको दो बड़े चम्मच कच्चा दूध लेना है और फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगानी है। दो मिनट तक मसाज करने के बाद इसे चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें, फिर 15 से 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएगी। 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 13 December 2023 at 12:12 IST