पब्लिश्ड 17:44 IST, January 24th 2024
Republic Day पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, आजादी से जुड़ी इन जगहों को करें एक्सप्लोर
Republic Day: अगर आप भी 26 जनवरी को घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आजादी से जुड़ी इन ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Best Places To Visit Republic Day: भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारतीय संविधान को लागू किया गया था। जिसकी खुशी में हर साल इस दिन को लोग बड़ी ही धूम-धाम से सेलिब्रेट करते है। 26 जनवरी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है, क्योंकि इस दिन भारत के अलग-अलग राज्यों की झांकी निकाली जाती है साथ ही हर तरफ जश्न का महौल होता है। ऐसे में अगर आप गणतंत्र दिवस पर कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ खास जगहों पर जा सकते हैं।
देश के अलग-अलग हिस्सों में Republic Day की तैयारियां कई हफ्तों पहले से शुरू हो जाती है। वहीं इस लिस्ट में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी शामिल है। इस दिन लाल किले पर सभी राज्यों की झांकी और सेनाओं की परेड के साथ कई सारी चीजें होती हैं, जिसे देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। वहीं अगर आप इस बार कुछ अलग करना चाहते हैं, तो इस दिन आजादी से जुड़ी कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
लोंगेवाला बॉर्डर (longewala border)
आजादी से जुड़ी ये ऐतिहासिक जगह राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है। इस जगह पर 26 जनवरी ही नहीं, बल्कि बाकी दिनों में भी हजारों देशी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह साल 1971 में हुए युद्ध की जीत की यादें ताजा कर देता है। यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें आप शामिल हो सकते हैं।
जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh)
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर घूमने के लिए जलियांवाला बाग से बड़ी कोई और ऐतिहासिक जगह नहीं हो सकती है। यह वही स्थान है, जहां हजारों निहत्थे भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई थीं। पंजाब के अमृतसर में स्थित जलियांवाला बाग पूरे भारत के लिए आजादी के लिए शहादत का सबसे बड़ा प्रतीक है। ऐसे में इस दिन आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram)
भारत की आजादी का जिक्र हो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता है। ऐसे में अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर बापू के जीवन को करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो फिर आपको गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम पहुंच जाना चाहिए। इस जगह को 26 जनवरी (26 January) के मौके पर आजादी के रंग में रंग दिया जाता है।
यह भी पढ़ें… Paush Purnima: बेहद खास होती है पौष पूर्णिमा, इस दिन घर लाएं ये चीजें; जीवन में मिलेगी सफलता
कारगिल वॉर मेमोरियल (kargil war memorial)
इस खास मौके पर आप कारगिल वॉर मेमोरियल घूमने जा सकते हैं। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर 1999 में जीत हासिल की थी। कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने की याद में कारगिल वॉर मेमोरियल बनाया गया था। ऐसे में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) के मौके पर आप यहां जा सकते हैं।
इंडिया गेट (India Gate)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित इंडिया गेट 26 जनवरी के मौके पर घूमने के लिए बेस्ट जगह है। यह कर्तव्य पथ पर स्थित है। 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड को भी देख सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 18:26 IST, January 24th 2024