sb.scorecardresearch

Published 13:23 IST, August 22nd 2024

Kajari Teej Wishes & Quotes: चूड़ी की खनक, बिंदी की चमक...! कजरी तीज पर भेजें ये बेहतरीन संदेश

Kajari Teej Wishes & Quotes 2024: कजरी तीज के खास मौके पर यदि आप एक दूसरे को विश करना चाहते हैं तो यहां दिए गए संदेश आपके काम आ सकते हैं।

kajri teej
kajri teej | Image: freepik

Kajari Teej Wishes & Quotes 2024: बता दें कि महत्वपूर्ण तीजों में कजरी तीज भी स्पेशल है। इस साल कजरी तीज 22 अगस्त को मनाई जा रही है। सुहागन महिलाओं के लिए यह त्यौहार बेहद की खास होता है। इस दिन महिलाएं अच्छे से तैयार होकर पूजा अर्चना करती हैं और सदा सुहागन का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। यदि आप कजरी तीज के खास मौके पर अपनों को कुछ प्यार भरे संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए संदेश आपके काम आ सकते हैं। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कजरी तीज के खास मौके पर कौन से संदेश भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

कजरी तीज पर भेजें ये संदेश (Kajari Teej Wishes & Quotes 2024)

चूड़ी की खनक, बिंदी की चमक,
हवा में घुली खुशबू की दमक,
सोलह श्रृंगार से सज गई हर गोरी की मांग
आज तीज पर दिखेगी सभी की शान
Kajari Teej Wishes 2024

चांदनी रात में बुनें सपने,
तीज पर हम सजाएं जीवन के रंग,
सभी कामना हो पूरी इस पर्व पर,
खुशियों से भरा हो हर एक अंग।
Kajari Teej Wishes 2024

कुछ नहीं बस इतनी सी दरकार है, 
तुम आ जाओ तो पूरा यह श्रृंगार है। 
हैप्‍पी कजरी तीज 2024

मेहंदी से सजे हाथ है ,
तीज का त्‍योहार है,
आजा मोरे पिया,
तेरे लिए श्रृंगार है।
सुहागनों की खनकती चूड़ियों,
Kajari Teej Wishes 2024

तीज है उमंग का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आपको हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्‍योहार है
Kajari Teej Wishes 2024

तीज का व्रत है बहुत ही प्‍यारा ,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो, माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा।
हैप्‍पी कजरी तीज 2024

तीज आई, तीज आई
सज गए झूले, मिल गए अपने
श्रृंगार से सजा है तन मेरा
प्‍यार से भरा है मन मेरा
हैप्‍पी कजरी तीज 2024

कजरी तीज का पावन त्योहार है,
सुहागन ने किया सोलह श्रृंगार है,
अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला वार है,
आप को माता पार्वती और बाबा भोले का वरदान है,
रहें सदा सुहागन यह ईश्‍वर का आशीर्वाद है
हैप्‍पी कजरी तीज 2024

ये भी पढ़ें - Sunlight Benefits: सूरज की किरणों से न करें परहेज

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 13:23 IST, August 22nd 2024