sb.scorecardresearch

Published 16:02 IST, November 13th 2024

प्रेग्नेंट हैं या नहीं? प्रेग्नेंसी किट छोड़िए...रसोई में मौजूद इस सफेद चीज से ही सब पता चल जाएगा

How does a positive urine and salt pregnancy test look like? अगर पेशाब में नमक घुल जाता है तो क्या मैं गर्भवती हूं? जानें इस लेख के माध्यम से...

COVID-19
Can salt test detect pregnancy? | Image: Shutterstock

How long should I wait for a salt pregnancy test? किसी औरत के लिए मां बनना उसके लिए नए जन्म के बराबर होता है। ऐसे में महिलाएं जब प्रेग्नेंट होती हैं तो उस दौरान कुछ लक्षण जैसे जी मचलाना, चक्कर आना, मूड स्विंग्स होना, शरीर के तापमान में उतार-चढ़ाव आदि नजर आ सकते हैं। ऐसे में महिलाएं इन लक्षणों को पहचान कर प्रेगनेंसी किट के जरिए प्रेगनेंसी की जांच करती हैं। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप रसोई में मौजूद एक सफेद चीज के माध्यम से प्रेगनेंसी की जांच कर सकते हैं? जी हां, आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि प्रेगनेंसी की जांच करने में रसोई में मौजूद कौन सी चीज आपके काम आ सकती है। पढ़ते हैं आगे…

नमक से प्रेगनेंसी कैसे चेक करें? (salt pregnancy test positive)

  • हम बात कर रहे हैं नमक की। आप नमक के माध्यम से प्रेगनेंसी की जांच कर सकते हैं। 
  • ऐसे में आप सबसे पहले एक साफ कटोरा या कप ले लें और उसमें सुबह उठकर पहले मूत्र की थोड़ी मात्रा इकट्ठा कर लें। 
  • उसके बाद उसके ऊपर नमक डालें और रख दें। अब आप इसे कम से कम 8 घंटे या उससे ज्यादा समय तक के लिए छोड़ दें। 
  • फिर आप चेक करें कि उसके रंग में क्या बदलाव आया है। यदि पेशाब का रंग नहीं बदला है या किसी और कलर का हो गया है तो इसका मतलब आप प्रेग्नेंट नहीं हैं। 
  • लेकिन यदि पेशाब दूध या पनीर जैसा हो गया है तो इसका मतलब यह है कि आप प्रेग्नेंट हैं। 
  • बता दें कि कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन - HCG के साथ नमक प्रतिक्रिया करता है, जो एक हार्मोन है। यह हार्मोन गर्भवती महिलाओं के पेशाब में या रक्त में मौजूद होता है। ऐसे में यह दोनों मिलकर दूधिया रंग या पनीर जैसा रंग दर्शाते हैं।

ये भी पढ़ें - सूख गया है तुलसी का पौधा? हरा-भरा करने के लिए मिट्टी में मिला दें ये चीज

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 16:02 IST, November 13th 2024