sb.scorecardresearch

Published 12:01 IST, December 23rd 2024

चूहे पकड़ने की ये ट्रिक नहीं जानते होंगे आप, बस एक प्लास्टिक की बोतल...

how to get rid of rats in house fast without killing them: आप अपने घर में चूहों से जल्दी कैसे छुटकारा पा सकते हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

When the family of the deceased went to recover Sanjay's body they were shocked to see his eyes gouged out and his feet nibbled by the rodents.
How do you get rid of rats in your house fast | Image: Unsplash

How do you get rid of rats in your house fast: अक्सर लोग अपने घरों में चूहों से काफी परेशान रहते हैं। चूहे न केवल गंदगी फैला सकते हैं बल्कि आपकी सेहत को भी खराब कर सकते हैं। जी हां, यदि चूहे नाली या बाथरूम में जाएं और फिर वे उन्हीं हाथ पैरों से आपके खाने को छुएं तो चूहों के गंदे बैक्टीरिया उस खाने में चिपक सकते हैं और वो खाना यदि पेट में जाए तो कई समस्याओं को पैदा कर सकता है। ऐसे में चूहों को दूर करना बेहद जरूरी है। बता दें कि कुछ ट्रिक्स चूहों से राहत दिला सकते हैं।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि चूहों से कैसे राहत पाई जा सकती है। पढ़ते हैं आगे... 

चूहे को बिना मारे अपने घर से बाहर कैसे निकाले?

  • चूहों को बाहर निकालने में प्लास्टिक की बोतल आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में आप प्लास्टिक की बोतल के ऊपर के हिस्से को गोल आकार में काटें। अब उसके मुंह पर बटर या पीनट बटर लगाएं। साथ ही उसके अंदर भी खाने वाली चीज जैसे आलू, बटर, बिस्किट, पनीर आदि को डाल दें। अब आप बोतल को खड़ा करके रख दें। खाने की महक चूहों को अपनी तरफ खींच कर ले आती है। ऐसे में जब चूहे को वह महक अपनी तरफ खींचेगी तो वह बोतल की तरफ आएगा और उस बोतल के अंदर घुसेगा तो फंस जाएगा। ध्यान रहे कि आप बोतल को इस तरीके से रखें कि वह हिले नहीं। 
  • चूहे को बाहर निकालने में ढक्कन वाली बाल्टी भी आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में आप पार्टी के ढक्कन को बीच से लंबाई में काटे फिर उसके ऊपर चावल, गेहूं या आटा रख दें। चूहा चावल आटा या गेहूं की खुशबू से ऊपर की तरफ आएगा और फिर स्लाइड होता हुआ बाल्टी के अंदर घुस जाएगा। ऐसे में आप उसे बिना मारे भी घर से बाहर निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें - क्या आप भी पीते हैं प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी? जानें नुकसान

Updated 13:04 IST, December 23rd 2024