Published 23:08 IST, December 9th 2024
हीटर खरीदने के नहीं हैं पैसे? अपने Bedroom को ऐसे रखें गर्म
How do you stay warm when you don't have a heater? जब आपके पास हीटर नहीं है तो गर्म कैसे रहें? सर्दियों में कमरे को गर्म कैसे रखा जाता है? जानते हैं...
How can I generate heat without a heater? सर्दियों में अक्सर लोग शरीर और कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं। हीटर के इस्तेमाल से व्यक्ति ठंड में भी गर्मी का अहसास पा सकता है। लेकिन क्या हो अगर आपके पास हीटर ना हो, लेकिन फिर भी आप अपने कमरे को गर्म रखना चाहते हैं, ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। बता दें कि यहां दिए गए कुछ तरीके आपके कमरे को गर्म रख सकते हैं। ऐसे में इन तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने कमरे को बिना हीटर के कैसे गर्म रख सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
सर्दियों में कमरे को गर्म कैसे रखा जाता है?
- धूप के वक्त आप अपने कमरे की खिड़कियों को खोल दें, जिससे कमरा काफी हद तक गर्म हो जाए। वहीं शाम के वक्त आप अपने घर की खिड़की को बंद कर दें, वरना ठंडक आपके कमरे का तापमान गिरा सकती है।
- अगर आप फर्स्ट या सेकेंड फ्लोर पर रहते हैं और फ्लोर के ऊपर केवल छत है तो दोपहर के वक्त आप फ्लोर पर कुछ ना बिछाएं, जिससे गर्माहट कमरे के अंदर आ सके। वहीं आप शाम के वक्त फ्लोर पर कुछ बिछा दें। ऐसा करने से गर्माहट बाहर नहीं जाएगी।
- सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए आप मोटे पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अलग आप काले पर्दों को प्राथमिकता दें, जिससे हवा कमरे के अंदर बिल्कुल भी ना आ सके।
- सर्दियों के मौसम में आप कमरे को गर्म रखने के लिए बेड पर आप गर्म कंबल भी बिछा सकते हैं। बता दें कि ठंड से खुद को और परिवारवालों को बचाने का सबसे अच्छा तरीका यही है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 23:08 IST, December 9th 2024