Published 17:29 IST, April 27th 2024
Honeymoon Destination: केरल की खूबसूरती के आगे फीका है मालदीव, कम खर्चे में बनाए यादगार हनीमून
अगर आप भी हनीमून ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, लेकिन बजट कम है। ऐसे में आप केरल की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं, साथ ही कई सारी खूबसूरत यादें भी बना सकते हैं।
Advertisement
Honeymoon Destination Low Cost: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में कपल शादी के बाद कुछ दिन एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने, एक-दूसरे को समझने और कुछ नई यादों को बनाने के लिए हनीमून ट्रिप का प्लान करते हैं। अगर आपकी भी नई-नई शादी हुई है और आप हनीमून पर जाने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है। ऐसे में आप केरल की खूबसूरय वादियों के साथ ही यहां के खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
दरअसल, मालदीव (Maldives), शिमला-मनाली (Shimla-Manali) जैसी जगहें अब बेहद आम हो चुकी है। हर कोई यहां हनीमून के लिए जाता है, जिसकी वजह से यहां अब काफी रस यानी भीड़-भाड़ होने के साथ ही खर्चा भी बढ़ गया है और हनीमून (Honeymoon) कपल्स के लिए एक यादगार पल होता है, जिसे वह जिंदगीभर याद रखते हैं। ऐसे में आप पार्टनर (Partner) को केरल (Kerala) की वादियों में ले जाए। आइए जानते हैं यहां जाने का कितना खर्चा लगेगा।
कम बजट में ऐसे लें हनीमून ट्रिप (Honeymoon Trip) का मजा
केरल पहुंचने का खर्च
अगर आप कम बजट में हनीमून ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको ट्रेन से ट्रैवल करना चाहिए। इसके लिए आप भारत के किसी भी कोने से केरल के लिए कम पैसों में ही ट्रेन ले सकते हैं।
ट्रेन का प्राइस (Train)
अगर आप ट्रेन के स्लीपर कोच (Sleeper Coach) में दिल्ली से टिकट बुक करते हैं, तो आपको 900 से 1000 रुपए तक खर्च करने होंगे।
वहीं अगर आप AC कोच में सफर करते हैं, तो 2500 से 3000 रुपए तक का खर्च हो सकता है। इस तरह आप दिल्ली से केरल (Delhi To Kerala) तक का आने-जाने का सफर स्लीपर कोच में 4 हजार तक रुपए में कर सकते हैं।
होटल का खर्चा
केरल में एक रात के लिए कपल्स (Couples) के लिए होटल (Hotel Room) में 1500 से 2000 तक के बीच में कमरा मिल जाएगा।
अगर आप अच्छी लोकेशन और एक्ट्रा फैसिलिटी वाला रूम लेते हैं तो एक रात के लिए 4000 तक रुपए देने पड़ सकते हैं।
अगर आप नॉर्मल रूम लेते हैं और 4 से 5 दिनों के लिए केरल जा रहे हैं, तो रहने का पूरा खर्च 7 से 8 हजार रुपए में हो जाएगा।
खाने का खर्च
यहां आप होटल में ही खाने की बजाय बाहर ढाबे पर या छोट रेस्टोरेंट (Restaurant) से खाएं। इससे एक दिन में दो लोगों का खाने का खर्च 700 रुपए तक आएगा। अगर आप बाहर खाते हैं, तो दो लोगों के 5 दिनों का खाने का खर्च 3500 से 4000 रुपए तक ही आएगा। वहीं अगर आप होटल में खाते हैं, तो आपको GST और TAX भी भरना पड़ता है, जिससे बिल ज्यादा हो जाता है।
केरल में घूमने का खर्चा
- यहां आपको एक से एक अच्छी जगहें देखने को मिल सकती है। ऐसे में आप यहां कैब या रिक्शा लेने की बजाय रेंटेड स्कूटी ले सकते हैं। इसका एक दिन का किराया 700 से 800 रुपए तक होगा।
- इसके बाद आप 5 दिनों तक स्कूटी से घूमने में 2 हजार के करीब का पेट्रोल यूज कर सकते हैं। इस तरह केरल में 5 दिनों तक घूमने का खर्च 5500 रुपये तक आएगा।
- इस तरह केरल में घूमने का कुल खर्च 21000 से 25 हजार तक आएगा। ऐसे में आप कम बजट में ही हनीमून ट्रिप का मजा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें… Diabetes से डायरिया तक के लिए बड़े काम का है कच्चा केला, गर्मियों में खाने के हैं लाजवाब फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
17:29 IST, April 27th 2024