पब्लिश्ड 09:49 IST, January 20th 2025
Health Care: क्या आपको भी होता है ऐसा सिर दर्द? जानिए कितने प्रकार का होता है Headache, न करें नजरअंदाज
Types of Headache in Hindi: अगर आपको भी अक्सर सिर दर्द की समस्या होती है तो आपको सिर दर्द के प्रकार के बारे में जान लेना चाहिए।
Types of Headache in Hindi: भागदौड़ भरी जिंदगी में सिर दर्द (Headache) होना एक आम समस्या हो गया है। कुछ लोगों को माइल्ड सिर दर्द की समस्या होती है जबकि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें भयंकर सिर दर्द दिन में कई बार परेशान कर देता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सिर दर्द किसी एक नहीं बल्कि कई प्रकार के होते हैं।
दरअसल, सिर दर्द जिस तरह से कई प्रकार के होते हैं उसी तरह से उनके होने के पीछे के कारण भी अलग-अलग होते हैं। ऐसे में हम आपको यहां कुछ ऐसे सिर दर्द के प्रकार बता रहे हैं जिनके होने के पीछे कई अलग-अलग कारण हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन सिर दर्द के प्रकार के बारे में।
कितने प्रकार का होता है सिर दर्द (Types of Headache in Hindi)
माइग्रेन (Migraine)
यह सिर दर्द बहुत तेज और गंभीर होता है, जो अक्सर सिर के एक हिस्से में महसूस होता है। माइग्रेन के दौरान उल्टी, मतली और शोर या रोशनी से बहुत परेशानी हो सकती है।
साइनस सिर दर्द (Sinus Headache)
यह सिर दर्द साइनस संक्रमण (sinus infection) के कारण होता है। इसमें चेहरे के हिस्से में दबाव और दर्द महसूस होता है, जैसे गालों, नाक, और माथे में हल्का दबाव या दर्द महसूस होना।
तनाव का सिर दर्द (Tension Headache)
यह सिर दर्द सबसे सामान्य होता है, जो मानसिक या शारीरिक तनाव, चिंता, या थकान के कारण होता है। इसमें सिर के चारों ओर हल्के से मध्यम दर्द महसूस होता है।
क्लस्टर सिर दर्द (Cluster Headache)
यह एक बहुत गंभीर और तेज सिर दर्द है, जो सिर के एक हिस्से में अचानक और तेज दर्द के रूप में होता है। यह आमतौर पर आंख के पास महसूस होता है और यह कुछ समय तक जारी रह सकता है।
हाइपोक्सिक सिर दर्द (Hypoxic Headache)
यह सिर दर्द ऑक्सीजन की कमी के कारण होता है। यह आमतौर पर उच्च ऊंचाई पर या शारीरिक गतिविधि के दौरान हो सकता है, जिसमें शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती।
रिबाउंड सिर दर्द (Rebound Headache)
यह सिर दर्द अधिक दर्द निवारक दवाओं के लगातार उपयोग के कारण होता है। लंबे समय तक दवाओं का उपयोग करने से सिर दर्द फिर से हो सकता है।
कंप्यूटर विजन सिंड्रोम (Computer Vision Syndrome)
यह सिर दर्द आंखों की थकावट के कारण होता है, जब लंबे समय तक कंप्यूटर या स्क्रीन पर काम किया जाता है। इसमें आंखों में जलन और सिर में दबाव महसूस होता है।
हार्मोनल सिर दर्द (Hormonal Headache)
यह सिर दर्द हार्मोनल बदलावों के कारण होता है, जैसे माहवारी, गर्भावस्था या मेनोपॉज के दौरान ये दर्द उठ सकता है। महिलाएं इस प्रकार के सिर दर्द से अधिक प्रभावित होती हैं।
टेम्पोरल आर्टेराइटिस (Temporal Arteritis)
यह सिर दर्द बुजुर्गों में पाया जाता है और यह आमतौर पर सिर के पक्ष में महसूस होता है। इसमें रक्त वाहिकाओं की सूजन होती है, जो गंभीर हो सकती है और यह देखने की क्षमता पर असर डाल सकती है।
मस्तिष्क के दबाव से सिर दर्द (Intracranial Pressure Headache)
यह सिर दर्द मस्तिष्क में दबाव बढ़ने के कारण होता है। यह किसी गंभीर स्थिति, जैसे मस्तिष्क में सूजन, ट्यूमर या मस्तिष्क में रक्तस्राव के कारण हो सकता है।
बहरहाल, इनमें से किसी भी प्रकार का सिर दर्द अगर आपको होता है तो आपको फौरन किसी डॉक्टर से संपर्क कर इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 09:49 IST, January 20th 2025