Published 20:40 IST, October 4th 2024
पेशाब के रंग और धार से जानें आपको डायबिटीज है या नहीं, इन लक्षणों के नजर आने पर हो जाए अलर्ट
Diabetes एक लाइलाज बीमारी है, जिसे समय रहते कंट्रोल करना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसे में पेशाब में नजर आने वाले इसके कुछ लक्षणों को पहचानकर इससे बचा जा सकता है।
Diabetes symptoms appear in urine: देशभर में काफी तेजी से पैर पसार डायबिटीज की लाइलाज बिमारी अब बड़े-बूढ़ों को ही नहीं बल्कि कम उम्र के लोगों को भी अपना शिकार बना रही है। आजकल की बिगड़ चुकी लाइफस्टाइल (lifestyle) और खानपान (diet) के चलते इसका दायरा हर साल बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में इसे सिर्फ कंट्रोल रखकर ही हेल्दी लाइफ (healthy life tips) जीने की कल्पना की जा सकती है। ऐसे में समय रहते इसके लक्षणों को पहचानना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में पेशाब (urine) आपकी मदद कर सकते हैं आइए जानते हैं।
दरअसल, ज्यादातर लोगों को लगता है कि अधिक प्यास लगना, मुंह सूखना, घाव या छोटा कट जल्दी ठीक नहीं होना और हमेशा थकान-कमजोरी रहना डायबिटीज (Diabetes) के लक्षण होते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि पेशाब से जुड़ी कुछ समस्याओं से साफ बता चलता है कि आपको डायबिटीज (Diabetes symptoms) है या नहीं... ऐसे में आप यूरिन में नजर आने वाले इन लक्षणों को देखकर इस घातक बीमारी का पता लगा सकते हैं और समय रहते इसका इलाज शुरू कर सकते हैं। तो चलिए पेशाब में नजर आने वाले लक्षणों के बारे में जानते हैं, जिसे देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आप डायबिटीज (Diabetes symptoms) का शिकार हो गए हैं या नहीं...
पेशाब के इन लक्षणों से पता करें आपको डायबिटीज है या नहीं
बार-बार पेशाब आना (frequent urination)
जब किसी व्यक्ति में डायबिटीज की समस्या होती है, तो उसे बार-बार पेशाब (urine) जाना पड़ता है। यहां तक की रात में भी कई बार उठकर जाना पड़ता है। अगर आप में भी यह लक्षण नजर आ रहे हैं, तो आपको तुरंत टेस्ट कराने की जरूरत है।
पेशाब से मीठी गंध आना (sweet smelling urine)
अगर किसी व्यक्ति के पेशाब से मीठी गंध आती है, तो यह डायबिटीज (Diabetes) का संकेत हो सकता है। ऐसा यूरिन में ग्लूकोज यानी शुगर की मात्रा बढ़ने के कारण होता है। ऐसे में अगर आपको ऐसा महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
धुंधला पेशाब आना (foam and cloudy urine)
अगर किसी व्यक्ति को पेशाब में झाग या धुंधला पेशाब आ रहा है, तो यह डायबिटीज के लक्षणों में से एक है। दरअसल, ब्लड शुगर हाई होने पर किडनियां पानी को ठीक से फिल्टर नहीं कर पाती हैं। जिसकी वजह से पेशाब में झाग बनने लगता है। ऐसे में अगर आपके यूरिन में ऐसा कुछ नजर आ रहा है, तो आपको तुरंत ब्लड शुगर की जांच करानी चाहिए।
जलन और प्रेशर (irritation and pressure)
डायबिटीज के मरीज को पेशाब करते समय जलन महसूस हो सकती है। साथ ही इस दौरान प्रेशर भी फील हो सकता है।
यूरिन में इंफेक्शन (Urine infection)
डायबिटीज के मरीजों में यूरिन इंफेक्शन का खतरा ज्यादा बढ़ा जाता है। क्योंकि ग्लूकोज से भरपूर पेशाब आसानी से इंफेक्शन का कारण बन सकता है। ऐसे में अगर आपको बार-बार पेशाब में संक्रमण हो रहा है, तो आपको तुरंत अलर्ट होने और जांच कराने की जरूरत है।
पेशाब का रंग बदलना (change urine color)
डायबिटीज का सीधा असर व्यक्ति की किडनी पर पड़ता है, जिसकी वजह से शरीर में प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे पेशाब के रंग में बदलाव आने लगता है। अगर आपको हल्का भूरा या पीले रंग का पेशाब हो रहा है, तो समझ जाइए कि आप जायबिटीज का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 20:40 IST, October 4th 2024