sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:36 IST, January 17th 2025

Heart Blockage होने पर क्या होता है? जानिए लक्षण, न करें नजरअंदाज

Heart Blockage Symptoms: क्या आप जानते हैं कि हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण क्या हैं? आइए यहां जानते हैं।

Heart attacks
हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण | Image: Representative

Symptoms of Heart Blockage in Hindi: दिल हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा है। इसीलिए शरीर के साथ-साथ दिल की सेहत का ध्यान रखना भी काफी अहम है। वहीं, भागदौड़ भरी जिंदगी में कई ऐसे लोग हैं जो हार्ट हेल्थ से जुड़ी दिक्कतों का सामना करते हैं। हार्ट हेल्थ की बात हो ही रही है तो चलिए हम हार्ट ब्लॉकेज की भी बात कर ही लेते हैं।

हार्ट ब्लॉकेज या दिल की धड़कन का रुकना एक गंभीर बीमारी है। यह स्थिति तब पैदा होती है, जब रक्त वाहिकाओं में प्लाक नामक चिपचिपा पदार्थ जम जाता है और फिर यह ब्लड के फ्लो को रोकता है, जिसके कारण हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में आपको हार्ट ब्लॉकेज के लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में।

हार्ट में ब्लॉकेज के लक्षण (Symptoms of heart blockage)

बार-बार सिर दर्द होना

अगर आपको लगातार या बार-बार सिर दर्द की समस्या बनी हुई है तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। ये हार्ट ब्लॉकेज होने का एक लक्षण हो सकता है।

छाती में दर्द या दबाव

हार्ट में ब्लॉकेज होने पर सीने में दर्द या भारीपन महसूस हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको बिना एक सेकेंड गवाए फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

चक्कर आना या बेहोश होना

अगर आपको बार-बार चक्कर आ रहे हैं या बेहोशी जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है तो ये हार्ट ब्लॉकेज का एक लक्षण हो सकता है।

सांस फूलना

हार्ट ब्लॉकेज के दौरान व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इस लक्षण को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें और फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

हाथ-पैर का सुन्न होना

हार्ट ब्लॉकेज के कारण हाथ-पैरों समेत शरीर के कई हिस्से सुन्न पड़ सकते हैं। इसके अलावा इनमें दर्द भी महसूस हो सकता है।

थकान महसूस होना

अगर आप काफी ज्यादा थका हुआ महसूस कर रहे हैं और आपका शरीर एकदम से ढीला पड़ गया है तो ये भी हार्ट ब्लॉकेज का एक लक्षण हो सकता है।

पसीना आना

अचानक पसीना आना, खासकर अगर यह बिना किसी कारण के हो, तो यह भी हार्ट ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है। यह लक्षण अक्सर सीने में दर्द के साथ होता है।

पैरों में दर्द या ऐंठन

ब्लॉकेज के कारण रक्त संचार में बाधा आने पर, पैरों में दर्द या ऐंठन महसूस हो सकती है। इस स्थिति को बिल्कुल नजरअंदाज न करें।

अनियमित नींद

अगर आप रात को ठीक से सो नहीं पा रहे हैं या बहुत अधिक हायपरटेंशन और चिंता महसूस कर रहे हैं, तो यह भी हार्ट ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है।

उल्टी और मतली आना

हार्ट में ब्लॉकेज होने पर उल्टी और जी मिचलाने की परेशानी होना भी आम बात है। ऐसा महसूस होने पर बिना समय गवाए डॉक्टर को दिखाएं।

ये भी पढ़ें: Sakat Chauth 2025: आज सकट चौथ पर पढ़ें सकट माता की ये आरती, तभी मिलेगा व्रत का पूरा फल; हर मनोकामना होगी पूरी!

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 10:51 IST, January 17th 2025