sb.scorecardresearch

Published 16:36 IST, October 4th 2024

शरीर के इन 3 अंगों में होने लगा है भयंकर दर्द? मतलब बॉडी में बढ़ गया है बैड कोलेस्ट्रल

High cholesterol symptoms: अगर किसी व्यक्ति के शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ गया है, तो उसे बॉडी के अंगों में भयंकर दर्द होगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

High cholesterol
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण | Image: Freepik

High cholesterol symptoms: शरीर में हेल्दी सेल्स बनाने के लिए कोलेस्ट्रॉल का होना बहुत ही जरूरी होता है, लेकिन अगर इसका लेवल बढ़ने लगे तो यह चिंता का विषय बन जाता है, क्योंकि शरीर में हाई या बैड कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) का स्तर हार्ट से जुड़ी बीमारियों के साथ कई अन्य समस्याओं का जोखिम बढ़ाता है। ऐसे में समय रहते इसके लक्षण को पहचान कर इसे कंट्रोल करना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसे में शरीर के कुछ अंगों में अचानक से भयंकर दर्द का होना हाई कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) की तरफ इशारा करता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

आपको बता दें कि शरीर में कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) बढ़ने पर दिल से जुड़ी बीमारियों के साथ अटैक और स्ट्रोक के खतरे को भी बढ़ाता है। ऐसे में हृदय रोगियों के लिए बैड कोलेस्ट्रॉल आज के समय में चिंता का विषय बन चुका है। हालांकि शरीर के कुछ अंगों में अचानक से भयंकर दर्द होना हाई कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) का संकेत होता है। अगर आपके शरीर में इन अंगों (body part) में दर्द हो रहा है, तो तुरंत टेस्ट कराएं।

शरीर के इन 3 अंगों में हो रहा है दर्द, मतलब बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल

अगर किसी व्यक्ति के घुटनों, जांघों और पैर के लोअर पार्ट में भयंकर दर्द होता है, तो इसका मतलब है कि शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल (High cholesterol symptoms) बढ़ गया है। दरअसल, आर्टरीज को होने वाले नुकसान के कारण मसल्स में अकड़न आ जाती है, जिसकी वजह से इन अंगों में दर्द होने लगात है। वहीं जब आप सीढ़ियां चढ़ते हैं या फिर चलते-फिरते हैं, तो यह दर्द और भी ज्यादा बढ़ जाता है। अगर आपको भी ऐसा ही फील हो रहा है, तो तुरंत इसकी जांच कराएं और कंट्रोल करें।

किसमें कितना होना चाहिए कोलेस्ट्रॉल का स्तर (High cholesterol level)

हेल्दी सेल्स के लिए शरीर में कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) का होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किसमें कितना स्तर होना चाहिए। एडल्ट्स में 200 मिलीग्राम प्रति डीएल कोलेस्ट्रॉल लेवल नॉर्मल होता है। वहीं अगर यह 240 तक पहुंच जाए तो समझ जाइए की आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल (High cholesterol symptoms) का स्तर बढ़ चुका है। 

यह भी पढ़ें… Uric Acid का दुश्मन है 5 रुपए का ये हरा पत्ता, इस तरह करें इस्तेमाल; जल्द होगा खात्मा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 16:45 IST, October 4th 2024