sb.scorecardresearch

Published 19:11 IST, December 25th 2024

Birth Control Pills: भविष्य में मां ना बनने का खतरा... गर्भ निरोधक गोलियां खाने के क्या-क्या नुकसान?

Birth Control Pills यानी गर्भ निरोधक गोलियां अनचाही प्रेग्नेंसी को तो रोक देती हैं, लेकिन इसे खाने से महिलाओं को कई नुकसान होते हैं। आइए इसके बारे में जानें।

Birth Control Pills Disadvantages
गर्भ निरोधक गोलियों के क्या-क्या नुकसान हैं? | Image: freepik/AI

What Are the Side Effects of Birth Control Pills?: महिलाओं के बीच परिवार नियोजन (Family Planning) और अनचाही प्रेग्नेंसी (Unwanted Pregnancy) से बचने का एक लोकप्रिय और आसान तरीका गर्भ निरोधक गोलियों (Birth Control Pills) का सेवन करना है। अक्सर महिलाएं अपनी मर्जी से या फिर पति या पार्टनर के जोर देने पर इस गोली का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह आपके लिए कितना नुकसानदायक (Birth Control Pills Disadvantages) हो सकता है। डॉक्टर्स के मुताबिक गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन करने से हार्मोनल समस्याओं से लेकर आगे चलकर प्रेग्नेंसी तक में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, इन गोलियों (Birth Control Pills) में हार्मोनल तत्व होते हैं, जो महिला के शरीर में प्राकृतिक हार्मोनल संतुलन को प्रभावित करते हैं। यह शरीर के अलग-अलग अंगों पर असर डाल सकते हैं, जैसे कि हार्मोनल बदलावों के कारण मासिक धर्म (Menstruation) में अनियमितता, सिरदर्द और मूड स्विंग्स (Headaches and Mood Swings)। कई बार तो यह महिलाओं को वजन बढ़ने, त्वचा पर दाने या घबराहट जैसी समस्याओं का कारण बनते हैं। तो चलिए जानते हैं कि गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन से महिलाओं की सेहत को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं?

गर्भ निरोधक गोलियां खाने के ये 9 नुकसान (Birth Control Pills Disadvantages)

हार्मोनल परिवर्तन (Hormonal Changes)
गर्भ निरोधक गोलियों में मौजूद हार्मोन्स महिला के शरीर में हार्मोनल परिवर्तन ला सकते हैं, जिससे मूड स्विंग, चिड़चिड़ापन और तनाव हो सकता है।

वजन बढ़ना (Weight Gain)
कुछ महिलाओं में गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन से वजन बढ़ सकता है, जो उनके लिए एक समस्या हो सकती है।

मासिक धर्म में परिवर्तन (Changes in Menstruation)
गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन से मासिक धर्म में परिवर्तन आ सकता है, जैसे कि मासिक धर्म की अनियमितता, भारी या हल्की मासिक धर्म।

स्तनों में परिवर्तन (Changes in Breasts)
कुछ महिलाओं में गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन से स्तनों में परिवर्तन आ सकता है, जैसे कि स्तनों का आकार बढ़ना या स्तनों में दर्द होना।

यौन इच्छा में कमी (Decreased Sexual Desire)
गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन से यौन इच्छा में कमी आ सकती है, जो महिला और उसके साथी के लिए एक समस्या हो सकती है।

रक्त के थक्कों का खतरा (Risk of Blood Clots)
गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन से रक्त के थक्कों का खतरा बढ़ सकता है, जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।

लिवर की समस्याएं (Liver Problems)
गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन से लिवर की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि लिवर की सूजन या लिवर की क्षति।

मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव (Effects on Mental Health)
गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन से मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है, जैसे कि अवसाद, चिंता या मूड स्विंग।

प्रेग्नेंसी में दिक्कत (Problem in Pregnancy)
कई बार यह भी देखने को मिला है कि गर्भ निरोधक गोलियों के साइड इफेक्ट की वजह से महिलाओं को भविष्य में मां बनने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है,जिसकी वजह से उनके वैवाहिक जीवन में कड़वाहट भी आ जाती है।

नोट: वैसे तो गर्भ निरोधक गोलियां सेफ होती हैं, लेकिन इन्हें बिना डॉक्टर्स की सलाह के नहीं खाना चाहिए, क्योंकि हर व्यक्ति की हेल्थ कंडीशन अलग-अलग होती है और फिर उसे गर्भ निरोधक गोलियों के साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।

यह भी पढ़ें… Radish Benefits: मूली एसिडिटी के लिए अच्छी है? क्या है इसकी तासीर और किन बीमारियों में है फायदेमंद

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 19:11 IST, December 25th 2024