sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:54 IST, December 29th 2024

सर्दियों में पैरों का दर्द कर रहा है परेशान? दूर करने के लिए करें ये काम

How can I stop my legs from hurting in the cold? ठंड में अपने पैरों के दर्द को कैसे कम कर सकते हैं। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Leg Pain Causes
पैरों में दर्द को कैसे दूर करें? | Image: Freepik

What is the fastest way to relieve leg pain? सर्दियों में अक्सर लोगों को पैरों में दर्द की समस्या हो जाती है। हालांकि यह समस्या हमारे ज्यादा काम करने, ज्यादा देर चलने या भारी सामान उठाने के कारण भी हो सकती है। इसे दूर करने में कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। ऐसे में इन उपायों के बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पैरों के दर्द को दूर करने में कौन से घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे... 

पैरों के दर्द को कैसे दूर करें?

  • यदि आपके पैरों में दर्द हो रहा है तो ऐसे में आप गर्म पानी से अपने पैरों की सिकाई कर सकते हैं। ऐसे में आप गर्म पानी में थोड़ा सा नमक डालें और उसमें अपने पैरों को थोड़ी देर डुबोकर रखें। इससे अलग आप गर्म तौलिए को गर्म पानी में डालकर भी प्रभावित स्थान पर रख सकते हैं। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है। 
  • यदि गर्म पानी में फिटकरी को डालकर उसमें पैरों को डुबोया जाए तो ऐसा करने से पैरों के दर्द से राहत मिल सकती है। 
  • यदि व्यक्ति रात को सोने से पहले हॉट ऑयल मसाज करे यानी अपने पैरों के तलवों पर सरसों के तेल को गर्म करके लगाएं फिर ऊपर से मौजे पहन लें। ऐसा करने से भी फायदा मिल सकता है। हालांकि मौजे पहनकर न सोएं।
  • यदि आपके पैरों में ज्यादा दर्द हो रहा है तो गर्म पानी में नमक के साथ-साथ बेकिंग सोडा भी डालें और उसमें थोड़ी देर अपने पैरों की डुबोकर रखें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है। 
  • यदि पुदीने के तेल को और लैवेंडर ऑयल को मिक्स करके प्रभावित स्थान पर लगाएं तो इससे फायदा मिल सकता है। 

ये भी पढ़ें - ठंड से उंगलियों में हो रही है खुजली? तुरंत राहत पाने के लिए करें ये काम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 13:55 IST, December 29th 2024