sb.scorecardresearch

Published 16:14 IST, October 9th 2024

अस्थमा-खुजली समेत कई बीमारियों का काल है ये जहर का पौधा, बस जान लें इस्तेमाल का सही तरीका

Datura: आज हम आपको एक ऐसे पौधे के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जहर होता है लेकिन अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो यह सेहत के लिए वरदान है।

Datura
धतूरे का फायदा | Image: freepik

Ayurvedic medicinal plants: आयुर्वेद में कई ऐसे पेड़-पौधों और जड़ी बूटियों के बारे में बताया गया है, जो आमतौर पर जहर माने जाते हैं, लेकिन यह सेहत के लिए अमृत समान होते है। ऐसा ही एक पौधा है, जो अस्थमा, खुजली बवासीर, दमा समेत न जाने कितनी परेशानियों की दवा है। बस आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका मालूम होना चाहिए। तो चलिए इस चमत्कारिक पौधे के इस्तेमाल और फायदो के बारे में जानते हैं।

हम जिस आयुर्वेद के चमत्कारिक पौधे के बारे में बात कर रहे हैं, वह न सिर्फ सेहत के लिए अमृत समान है बल्कि यह भगवान शंकर को भी अतिप्रिय है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं धतूरे के पौधे का जिसे आमतौर पर जहरीला माना जाता है, लेकिन बहुत ही कम लोग इसके फायदो के बारे में जानते हैं। आइए जानते हैं इस पौधे का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसके फायदे क्या-क्या हैं।

इन परेशानियों का काल है धतूरे का पौधा

गठिया और जोड़ों के दर्द से दिलाए राहत
धतूरे को एक प्रभावी दर्द निवारक के रुप में जाना जाता है। गठिया, मांसपेशियों में दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है।

अस्थमा दिलाता है आराम
धतूरा अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी सांस से जुड़ी समस्याओं में भी उपयोगी होता है, क्योंकि यह श्वसन नलियों को आराम पहुंचाता है।

पाचन को बनाता है बेहतर
धतूरे के बीज पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। अगर किसी व्यक्ति को पाचन से जुड़ी समस्या जैसे कब्ज, गैस, अपच आदि हो तो उन्हें धतूरे के पत्तों और बीजों का सेवन करना चाहिए। इससे पाचन में तेजी से सुधार होता है।

दिल से जुड़ी परेशानियों को करे दूर
धतूरे के बीज दिल से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं। जिन लोगों की हार्ट बीट अचानक से तेज या धीमी हो जाती है, उनके लिए इसके बीज किसी वरदान से कम नहीं है। साथ ही यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मदद करता है।

स्ट्रेस से दिलाए राहत
धतूरे में एट्रोपिन नामक तत्व होता है, जो तनाव को दूर करने में बहुत ही असरदार माना जाता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति स्ट्रेस की समस्या से परेशान है, तो उसे धतूरे के बीजों को पीसकर शहद में मिलाकर रात को सोने से पहले सिर और दोनों कानों के पास लगा लें। ऐसा करने से दिमाग शांत और खुश रहता है और स्ट्रेस से राहत मिलती है।

पैरों में सूजन और भारीपन होता है दूर
अगर किसी को पैरों में सूजन और भारीपन की समस्या है, तो उन्हें धतूरे का इस्तेमाल करना चाहिए यह काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए धतूरे की पत्तियों को पीसकर इसका लेप बना लें। फिर इसे दर्द और सूजन वाली जगह पर लगाएं। इससे तुरंत राहत मिलती है, क्योंकि धतूरे की तासीर गर्म होती है। जिसके कारण कारण मांसपेशियों की प्राकृतिक सिकाई होती है और मांसपेशियां नरम पड़ जाती हैं।

दमा करे दूर
जिन लोगों को दमे की शिकायत हो वह धतूरे के बीजों को अपामार्ग और जवासा नाम की जड़ी बूटी के साथ मिलाकर चूरन बना लें। फिर इसे रोजाना सूंघे इससे दमे के शिकायत जल्द ही दूर होती है।

नोट: धतूरा एक जहरीला पौधा है, इसलिए इसका इस्तेमाल बड़ी ही सावधानी से करना चाहिए। इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

धतूरे के नुकसान

  • धूतरे में कई सारे औषधीय और जहरीले दोनों ही गुण मौजूद होते हैं, जो सेहत को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ नुकसान भी पहुंचाते हैं। ऐसे में इसके कई सारे सेहत को नुकसान भी हैं।
  • धतूरे का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से व्यक्ति को धुंधला दिखाई देने लगता है। इसलिए बहुत ही कम मात्रा में ही इसका सेवन करना चाहिए। 
  • इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से जी मिचलाना और हाई ब्लड प्रेशर जैसी परेशानी हो सकती है।
  • धतूरे के पत्तों का रस आंखों के लिए बहुत ही हानिकारक है। ऐसे में इसका इस्तेमाल करते समय इसे आंखों से दूर रखें।

यह भी पढ़ें… Uric Acid की देसी दवा है सड़क किनारे मिलने वाला ये हरा पत्ता, तेजी से घटाता है यूरिक एसिड

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 16:14 IST, October 9th 2024