sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 19:36 IST, November 24th 2024

Fertility से स्टैमिना तक, पुरुषों की इन 7 समस्याओं में रामबाण इलाज है Beetroot; जानें इसके फायदे

Beetroot Benefits: आमतौर पर शरीर में आयरन की कमी को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला चुकंदर पुरुषों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है।

Beetroot For Problems Of Men
पुरुषों में चुकंदर खाने के फायदे? | Image: AI
Advertisement

Beetroot For Problems Of Men: सर्दियों (Winter) की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ बाजार में हरी और पौष्टिक सब्जियां (Vegetables) भी मिलने लगी हैं। उन्हीं में एक चुकंदर (Beetroot) भी है, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ शरीर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह पुरुषों की सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व पुरुषों में फर्टिलिटी (Fertility) और स्टैमिना (Stamina) समेत कई समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं। तो चलिए आज इस आर्टिकल में आपको पुरुषों को चुकंदर क्यों खाना चाहिए (Why men eat beetroot) इसके बारे में बताते हैं?

आपको बता दें कि चुकंदर (Beetroot) में विटामिन्स (Vitamins), मिनरल (Mineral) और फाइबर (Fiber) के साथ-साथ कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पुरुषों की हेल्थ (Men's Health) के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। तो चलिए जानते हैं कि चुकंदर खाने से पुरुषों (Beetroot For Men's) में कौन-कौन से फायदे होते हैं।  

पुरुषों को क्यों खाना चाहिए चुकंदर? क्या हैं फायदे (Why men eat beetroot? what are benefits)

ब्लड प्रेशर कंट्रोल (Blood Pressure)
चुकंदर में नाइट्रेट्स होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। जिन पुरुषों को उच्च रक्तचाप यानी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती हैं इन्हें दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कई गुना ज्यादा होता है। ऐसे में बीपी को कंट्रोल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए पुरुषों को रोजाना चुकंदर का सेवन जरूर करना चाहिए।

पुरुषों की फर्टिलिटी में सुधार (Improves Male Fertility)
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और फोलेट पुरुषों की फर्टिलिटी में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में जिन पुरुषों में फर्टिलिटी की समस्या हो उन्हें अपनी डाइट में चुकंदर जरूर शामिल करना चाहिए।

कैंसर से बचाव (Cancer Prevention)
चुकंदर में बीटालेनिन नामक एक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है। विशेष रूप से यह प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को कम करने में मदद कर सकता है। ऐसे में अगर किसी पुरुष को प्रोस्टेट की समस्या हो तो उन्हें समय रहते ही अपनी डाइट में चुकंदर को शामिल कर लेना चाहिए।

हृदय स्वास्थ्य (Cardiovascular Health)
चुकंदर के नाइट्रेट्स हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं और हृदय रोगों के खतरे को कम करते हैं। ऐसे में पुरुषों को चुकंदर का सेवन जरूर करना चाहिए।

खून की कमी करे दूर (Anaemia)
चुकंदर में आयरन और फोलिक एसिड मौजूद होता है, जो शरीर में खून की कमी दूर करने में मदद करता है। साथ ही इसका सेवन करने से पुरुषों में ताकत भी आती है। ऐसे में पुरुषों को अपनी डाइट में चुकंदर को जरूर शामिल करना चाहिए।

स्टैमिना बढ़ाने के लिए ( How To Increase Stamina)
चुकंदर में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पुरुषों में ताकत और स्टौमिना बढ़ाने का काम करते है। ऐसे में रोजाना इसका सेवन करने से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है, जिससे स्टैमिना भी बढ़ता है और साथ ही थकान भी दूर होती है।

सेक्सुअल हेल्थ करे बेहतर (How To Improve Sexual Health)
चुकंदर में नाइट्रिक ऑक्साइड मौजूद होता है, जो शरीर में खून के प्रवाह को बेहतर बनाता है, जिससे पुरुषों में सेक्सुअल हेल्थ की समस्या से राहत मिलती है। ऐसे में अगर किसी पुरुष को यौन स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या हो, तो उन्हें रोजाना चुकंदर का सेवन करना चाहिए।

चुकंदर को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से कुछ लोगों को एलर्जी या पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए इसे डाइट में शामिल करने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट्स से परामर्श करना उचित होगा।

यह भी पढ़ें… Hair Problem: आपके बच्चों के भी अभी से सफेद होने लगे हैं बाल? खिलाएं ये 5 फूड्स, नेचुरली होंगे काले

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

19:36 IST, November 24th 2024