sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:12 IST, December 29th 2024

Health Care: सर्दियों में भूलकर भी न करें इन सब्जियों का सेवन, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

Do not eat these vegetables in winter: ठंड के मौसम में आपको कुछ सब्जियों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

IIT Indore designs technology to protect farmers' fruits and vegetables
सर्दियों में न करें इन सब्जियों का सेवन | Image: Representative

Do not eat these vegetables: सर्दियों में सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। इस मौसम में सबसे ज्यादा ध्यान व्यक्ति को अपने खान-पान का रखना चाहिए। ठंड के सीजन में कुछ सब्जियों का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसके सेवन से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

ठंड के मौसम में इन सब्जियों का सेवन शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, जैसे कि पाचन में गड़बड़ी, ठंडक महसूस होना, जोड़ों का दर्द या सर्दी-जुकाम की समस्या। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि आपको सर्दी के मौसम में किन सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए।

सर्दियों में न खाएं ये सब्जी (Do not eat these vegetables in winter)

ककड़ी

ककड़ी में बहुत अधिक पानी होता है, जो सर्दियों में शरीर को ठंडा कर सकता है, जिससे जुकाम और खांसी जैसी समस्या पैदा हो सकती है।

लोकी

लोकी का सेवन सर्दियों में पाचन पर असर डाल सकता है और यह शरीर में ठंडक पैदा कर सकता है। इससे आपको खाना पचाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

शलगम

शलगम ठंडी की तासीर होती है, जिससे सर्दियों में इसका सेवन पेट में ऐंठन और गैस का कारण बन सकता है। साथ ही इससे आपको सर्दी भी लग सकती है।

हरा धनिया

हरे धनिये का सेवन सर्दियों में अत्यधिक ठंडक पैदा कर सकता है, जिससे सर्दी-जुकाम हो सकता है। इसलिए इसका कम से कम सेवन ही करें।

पत्तागोभी

पत्तागोभी का सेवन सर्दियों में पाचन तंत्र को कमजोर कर सकता है और गैस जैसी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है।

मटर

मटर का सेवन सर्दियों में गैस और पेट में ऐंठन का कारण बन सकता है। इसलिए ठंड के मौसम में इसे खाने से बचें।

करेला

करेला भी ठंडी तासीर वाली सब्जी है, जिससे सर्दियों में जुकाम और सर्दी हो सकती है। इसलिए इसका सेवन ठंड में बिल्कुल न करें।

शिमला मिर्च

शिमला मिर्च में अधिक विटामिन C होता है, जो सर्दियों में ठंडक पैदा कर सकता है और सर्दी-जुकाम का कारण बन सकता है।

खीरा

खीरा शरीर में ठंडक पैदा करता है, जिससे सर्दियों में जुकाम और ठंड का अहसास हो सकता है। इससे आपको सर्दी लग सकती है।

अरबी

अरबी में ज्यादा ठंडक होती है, जिससे सर्दियों में जोड़ों के दर्द और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

बीन्स

बीन्स (फली) ठंडी तासीर की होती है। सर्दियों में इसे खाने से पेट में गैस और ऐंठन हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि आज, जरूर करें मां पार्वती के इन 108 नामों का जाप; वैवाहिक जीवन होगा सुखद

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 12:12 IST, December 29th 2024