sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:57 IST, May 2nd 2024

Health Tips: खाना खाने के बाद बिल्कुल न करें ये काम, बिगड़ जाएगी सेहत; होंगे कई नुकसान

Health Tips: खाना खाने के तुरंत बाद कुछ काम करने से बचना चाहिए। इन कामों को करने से सेहत को भारी नुकसान पहुंच सकता है।

eating
खाने के बाद न करें ये काम | Image: Pexels

Health Care Tips: सेहत और खाना दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। अच्छा खाना खाने से सेहत दुरुस्त बनी रहती है। तो वहीं अनहेल्दी फूड हमारी सेहत को खराब कर सकता है। हालांकि अगर आप हेल्दी फूड खा रहे हैं लेकिन खाना खाने के तुरंत बाद कुछ ऐसे काम कर रहे हैं जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है तो हेल्दी खाने का सेवन करना आपके लिए व्यर्थ ही माना जाएगा।

दरअसल, खाना खाने के तुरंत बाद आपको कुछ काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए। वरना इससे आपका पोष्टिक भोजन भी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि वह कौन से काम हैं जो आपको खाना खाने के तुरंत बाद भूलकर भी नहीं करने चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में।

खाना खाने के बाद न करें ये काम (Do not do this work after eating food)

धूम्रपान

कुछ लोगों को खाना खाने के बाद धूम्रपान करने की आदत होती है। जो कि बिल्कुल करता है। वैसे तो धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। लेकिन अगर आप खाना खाने के तुरंत बाद धूम्रपान करते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। इससे आपके खाए हुए भोजन के पोषक तत्व पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं।  

न पिएं चाय

कुछ लोगों को खाना खाने के तुरंत बाद चाय पीने की आदत होती है। हालांकि खाने के बाद चाय का सेवन बिल्कुन नहीं करना चाहिए। दरअसल, चाय की पत्तियों में उच्च अम्लीयता होती है जो भोजन के पाचन पर असर डालती है, जिससे खाना आसानी से डाइजेस्ट नहीं हो पाता है और आप इससे बीमार पड़ सकते हैं।

न करें फलों का सेवन

खाना खाने के तुरंत बाद आपको फलों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। वरना इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। दरअसल, खाना खाने के फौरन बाद फल खाने से हमारे शरीर को उसके पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं, साथ ही ऐसा करने से हमारा खाना अच्छी तरह से नहीं पच पाता है। जिससे हमारी सेहत को नुकसान हो सकते हैं।

सोना करें अवॉइड

खाना खाने के तुरंत बाद बेड पर जाने की गलती न करें। इससे आपका खाना डाइजेस्ट नहीं होगा। साथ ही इससे आपका वजन भी बढ़ने लगेगा और आपको पेट से जुड़ी कई बीमारियां भी हो सकती हैं।

नहाना करें अवॉइड

खाना खाने के तुरंत बाद भूलकर भी नहाना नहीं चाहिए। खाना खाने के बाद नहाने से पेट के चारों ओर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है। जिससे खाना सही से डाइजेस्ट नहीं हो पाता और पेट से जुड़ी कई तरह की समस्या होने लगती हैं।

ये भी पढ़ें: Hema Malini Dharmendra Anniversary: मां-पापा की एनिवर्सरी पर बेटी ईशा देओल ने शेयर की प्यारी तस्वीर

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 10:57 IST, May 2nd 2024