Published 12:07 IST, July 5th 2024
Dengue Prevention Tips: बरसाती मौसम में बढ़ जाता है डेंगू का खतरा, जानिए इससे बचाव के उपाय
Tips to Prevent Dengue: अगर आप बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बचना चाहते हैं तो आपको ये टिप्स जरूर अपनाने चाहिए।
Advertisement
Dengue Prevention Tips: उमस और गर्मी के बीच बरसात का मौसम (Rainy Season)लोगों का राहत देने का काम करता है। जहां बारिश के कारण लोगों को बेहिसाब गर्मी और पसीने से छुटकारा मिलता है वहीं इस मौसम को कई सारी बीमारियों को दावत देने वाला मौसम भी माना जाता है। इस मौसम में गंदा पानी जमा होने के कारण मच्छरों की पैदावर काफी बढ़ जाती है जिससे डेंगू, मलेरिया (Dengue, Malaria) जैसी बीमारी होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
दरअसल, बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया के मामलों में काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिलती है। इतना ही नहीं कई डेंगू और मलेरिया के कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जिनमें जान तक जाने का जोखिम शामिल होता है। ऐसे में आपको डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए बरसात के मौसम में कुछ आसान टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए। ताकि आप बरसाती मौसम में होने वाली गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बच सकें। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इस बारे में।
डेंगू से बचाव के लिए करें ये काम (Do these things to prevent dengue)
साफ-सफाई
ज्यादातर मच्छरों की पैदावर गंदगी में ही पनपती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने घर और आस-पास के स्थानों पर साफ-सफाई रखें। जरा सी गंदगी भी मच्छरों को बुलावा दे सकती है।
पानी इकट्ठा न होने दें
बरसात के मौसम में इस बात का खास ध्यान रखें कि किसी भी बर्तन, गमले, गढ्ढे आदि में ज्यादा समय तक पानी न रहे। इस तरह के पानी में डेंगू फैलाने वाले मच्छर पनप सकते हैं। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि किसी भी स्थान, बर्तन आदि में पानी इकट्ठा न हो।
पूरे कपड़े पहनें
बरसाती मौसम में डेंगू, मलेरिया से बचने के लिए जरूरी है कि आप खुद को मच्छरों के काटने से बचाएं। इसके लिए आपको इस मौसम में पूरे कपड़े पहनने चाहिए, ताकि मच्छर शरीर के किसी भी हिस्से पर न काट सके। आप पूरी बाजू की शर्ट, फुल लैंथ पैंट, मोजे आदि पहनकर शरीर को कवर कर सकते हैं।
मॉस्किटो रिपेलेंट
मच्छरों को घर व घर के आस-पास न आने देने के लिए आपको मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। आप इसका इस्तेमाल घर से बाहर जाते समय और सुबह व शाम के दौरान कर सकते हैं। इससे मच्छर आपसे कोसों दूर रहेंगे।
मच्छरदानी का इस्तेमाल
रात या दिन में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें। इससे मच्छर आपके पास नहीं आएंगे और आप चैन की नींद सो सकेंगे।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
10:51 IST, July 5th 2024