sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:56 IST, January 24th 2025

Methi Ke Daane: मेथी के बीज सेहत के लिए है वरदान, कई बीमारियों का है रामबाण इलाज

Benefits of Fenugreek Seeds: अगर आप मेथी के दानों का सेवन करते हैं तो आपकी सेहत को इससे कई गजब के फायदे होंगे।

Fenugreek seeds
मेथी के बीज | Image: iStock

Benefits of Fenugreek Seeds in Hindi: मेथी के दाने (Methi Ke Daane) खाने में स्वाद लाने के साथ-साथ सेहत को भी दुरुस्त करने का काम करते हैं।  का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम, जिंक, फॉस्फोरस, फाइबर, प्रोटीन, आयरन, फॉलिक एसिड जैसे मिनरल्स के अलावा विटामिन ए, बी और सी भी पाया जाता है जो सेहत को दुरुस्त करने के लिए काफी लाभकारी हैं।

ऐसे में अगर आप रोजाना मेथी के दानों का सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत को कई तरह के चमत्कारी फायदे होंगे। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि आप मेथी के दानों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं साथ ही इसके फायदों के बारे में भी जानते हैं।

मेथी के दानों का ऐसे करें सेवन (How to consume fenugreek seeds)

पानी के साथ

मेथी के बीजों को रातभर पानी में भिगोकर, सुबह खाली पेट चबाएं और इसके पानी को भी पी जाएं।

पेस्ट बनाकर

मेथी के बीजों को पीसकर पेस्ट बना सकते हैं और इसे त्वचा पर लगा सकते हैं।

चाय बनाकर

मेथी के बीजों को चाय में डालकर पिएं, इससे पाचन में मदद मिलती है।

मेथी के बीजों का सेवन करने के फायदे (Benefits of Fenugreek Seeds in Hindi)

ब्लड शुगर

मेथी के बीज मधुमेह (Diabetes) के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इनमें मौजूद फाइबर और अन्य तत्व ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। नियमित रूप से मेथी के बीज खाने से इंसुलिन का स्तर नियंत्रित होता है।

हार्ट हेल्थ

मेथी के बीज में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। यह दिल की बीमारी के जोखिम को घटाने में सहायक हो सकते हैं।

पाचन में सुधार

मेथी के बीज पाचन तंत्र के लिए बहुत अच्छे होते हैं। यह गैस, सूजन और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है।

हॉर्मोनल बैलेंस

मेथी के बीज महिलाओं के हॉर्मोनल बैलेंस को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। यह मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं को हल करने में भी सहायक होते हैं और प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखते हैं।

सूजन और दर्द

मेथी के बीज में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर की सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं। यह गठिया जैसी स्थितियों में आराम देने में भी सहायक होते हैं।

वेट लॉस

मेथी के बीज वजन घटाने में सहायक हो सकते हैं। यह भूख को नियंत्रित करते हैं जिससे लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है। इसके सेवन से कैलोरी कम हो सकती है और वजन घट सकता है।

स्तनपान

जो महिलाएं बच्चे को स्तनपान करा रही हैं, उनके लिए मेथी के बीज फायदेमंद हो सकते हैं। ये स्तनपान को बढ़ावा देने में मदद करते हैं और दूध की उत्पादन क्षमता को बढ़ाते हैं।

हैजा और अपच से राहत

मेथी के बीज में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो पेट की बीमारियों जैसे हैजा, अपच और दस्त को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।

हेयर हेल्थ

मेथी के बीज बालों के विकास में मदद करते हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन और विटामिन बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखते हैं। यह बालों का झड़ना भी कम कर सकते हैं।

स्किन केयर

मेथी के बीज स्किन के लिए भी अच्छे होते हैं। यह पिंपल्स और स्किन की जलन को कम करने में मदद करते हैं। मेथी के बीज को पानी में उबालकर इसका पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाने से चेहरे की रंगत में सुधार होता है।

ये भी पढ़ें: White Hair Problem: व्हाइट हेयर से हो गए हैं परेशान? जानिए सफेद बालों को नेचुरली काला करने का तरीका

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 11:56 IST, January 24th 2025