sb.scorecardresearch

Published 07:45 IST, November 3rd 2024

Bhai Dooj 2024 Wishes: इन Quotes और Messages के साथ भाई-बहन को भेजें भाई दूज की बधाई

Happy Bhai Dooj 2024 Wishes: आज भाई दूज के खास मौके पर आप अपने भाई या बहन को ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

bhai dooj gift ideas
हैप्पी भाई दूज 2024 | Image: Pinterest

Happy Bhai Dooj 2024 Wishes , Quotes, Messages, Shayari:  हिंदू धर्म में कार्तिक मास में भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार मनाया जाता है। जो कि आज यानी रविवार, 3 नवंबर को है। भाई दूज दिवाली ( Diwali ) खत्म होने के एक दिन बाद मनाया जाता है। यह त्योहार भाई और बहन के बीच स्नेह और प्रेम के प्रतीक को उजागर करता है। भाई दूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।

भाई दूज का पर्व भाई-बहनों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहने अपने भाईयों के हाथों पर कलेवा बांधकर उसे टीका करती हैं और उनकी लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती हैं। ऐसे में अगर आप अपने भाई-बहनों को भाई दूज की शुभकामना देना चाहते हैं तो आप इन कोट्स, मैसेजेस और शायरी के जरिए उन्हें आज के दिन की बधाई दे सकते हैं।

भाई दूज पर शुभकामना संदेश (Bhai Dooj 2024 Wishes)

1. याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना,  
यही होता है भाई बहन का असल प्यार।
हैप्पी भाई दूज 2024

2. भाई दूज का है ये प्यारा त्यौहार,
भाई-बहन का रिश्ता है सबसे खास।
तेरे संग बिताए हर लम्हा सुनहरा,
तेरी खुशियों में मिले सारा आसमान का उजाला।
हैप्पी भाई दूज 2024


3. भाई दूज का है आया शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा खूब।
हैप्पी भाई दूज 2024

4. सुख-दुख में तेरा साथ हो,
हर पल में बस तेरा हाथ हो।
भाई दूज पर मेरी यही दुआ है,
तेरे जीवन में हमेशा खुशियों का वास हो।
हैप्पी भाई दूज 2024

5. बहन-भाई का प्यार है अटूट
नहीं चाहिए महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे हमेशा
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
हैप्पी भाई दूज 2024

6. भाई दूज पर तुझसे वादा करती हूँ,
तेरे हर सपने को पूरा करने की कोशिश करूंगी।
तेरी मुस्कान मेरे लिए है सब कुछ,
सदा यूं ही तेरा साथ निभाने का वादा करती हूँ।
हैप्पी भाई दूज 2024

7. बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब
हैप्पी भाई दूज 2024

8. तेरे लिए हर मुश्किल को आसान करूँ,
भाई दूज पर तेरा हौंसला बढ़ाऊँ।
तेरे सुख में खो जाऊँ मैं,
बस तेरा साथ चाहिए, यही ख़्वाब सजाऊँ।
हैप्पी भाई दूज 2024

9. आ गया दिन जिसका था इंतजार
कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भाई दूज का,
मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हजार
हैप्पी भाई दूज 2024

10. भाई दूज की है यह शुभ घड़ी,
तेरे बिना अधूरी है मेरी जिंदगी।
तू हो खुश, यही है मेरी कामना,
तेरी खुशियों में बसी है मेरी खुशी।
हैप्पी भाई दूज 2024

11. भाई का प्यार है अनमोल,
संग तेरे हर पल है गोल्डन रोल।
भाई दूज पर तुझसे करती हूँ दुआ,
हर दिन तेरा हो खुशियों से भरा।
हैप्पी भाई दूज 2024

12. भाई दूज का ये प्यार भरा त्यौहार,
तेरे संग हर लम्हा है बेशुमार।
तेरी हंसी में है मेरी खुशी,
तेरे हर ग़म को मैं सहूँगी बिन कोई वार।
हैप्पी भाई दूज 2024

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: भाई दूज के दिन चमक सकती है इन लोगों की किस्मत, जानिए आज का राशिफल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 07:45 IST, November 3rd 2024