Published 13:34 IST, November 3rd 2024
Fruits for Gas: गैस से पलभर में राहत दिलाएंगे ये फल, तुरंत खरीदकर लें आएं घर
Fruits for Gas in Hindi: यदि किसी व्यक्ति को गैस हो जाए तो वह अपनी डाइट में कुछ फलों को जोड़कर इस समस्या को दूर कर सकता है। जानते हैं इनके बारे में..
Fruits for Gas in Hindi: जब किसी व्यक्ति को गैस की समस्या हो जाती है तो इसके कारण उसे चक्कर आना, जी मचलाना, सिर में दर्द होना, शरीर के तापमान में उतार चढ़ाव आदि बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में यदि गैस होने पर कुछ फलों का सेवन किया जाए तो इस समस्या से राहत मिल सकती है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गैस होने पर कौन से फल (Gas ko dur krne ke upay in hindi) खाने ज्यादा अच्छे हैं। पढ़ते हैं आगे…
गैस को दूर करने के लिए कौन-का फल खाएं?
- गैस बनने पर व्यक्ति पपीते का सेवन कर सकता है। बता दें कि पपीते के अंदर भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो न केवल पाचन क्रिया को तंदुरुस्त रख सकता है बल्कि पपीते के सेवन से गैस की समस्या से भी राहत मिल सकती है।
- यदि व्यक्ति अपनी डाइट में केले को जोड़ता है तो बता दें कि इसके सेवन से पाचन तंत्र में सुधार आ सकता है और गैस से भी राहत मिल सकती है।
- यदि डाइट में अनानास जोड़ा जाए तब भी सेहत को कई तरीकों से फायदा मिल सकता है।
- यदि डाइट में व्यक्ति तरबूज जोड़ें तो बता दें कि इससे शरीर में न केवल पानी की कमी को पूरा किया जा सकता है बल्कि तरबूज आपके शरीर को हाइड्रेट रखता है और पाचन क्रिया को तंदुरुस्त रखने के साथ-साथ गैस की समस्या से भी राहत दिला सकता है।
- यदि व्यक्ति अपनी डाइट में नींबू को जोड़ता है तो इससे भी गैस की समस्या से राहत मिल सकती है। बता दें कि नींबू शरीर में जमा विषाक्त पदार्थों को बाहर निकलने में उपयोगी साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें - गुड़ असली है या नकली? एक गिलास पानी से करें पहचान
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 13:36 IST, November 3rd 2024