Published 19:46 IST, December 18th 2024
मोतियाबिंद का पहला संकेत क्या है? ये मामूली सा लक्षण भी...
Motiyabind ke lakshan kya hai: मोतियाबिंद के लक्षण क्या है? आंखों में मोतियाबिंद का पता कैसे लगाएं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Motiyabind ke lakshan in hindi: जब किसी व्यक्ति को आंखों में मोतियाबिंद की समस्या हो जाती है तो यह एक गंभीर समस्याओं से एक है। बता दें कि इस समस्या के चलते धीरे-धीरे व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली जाती है। ऐसे में यदि समय रहते इसके लक्षणों के बारे में पता चल जाए तो इस समस्या से बचा जा सकता है। ऐसे में मोतियाबंद के संकेतों के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि जब किसी व्यक्ति को मोतियाबिंद की समस्या (Motiyabind ki samasya in hindi) होती है तो कौन-से लक्षण नजर आ सकते है। पढ़ते हैं आगे…
मोतियाबिंद के लक्षण इन हिंदी (First signs of having cataracts in hindi)
- जब किसी व्यक्ति को आंखों में मोतियाबिंद की समस्या होती है तो पहले लक्षणों में धुंधला दिखना आता है। उसके कारण धीरे-धीरे आंखें कमजोर होने लगती है। ऐसे में व्यक्ति को सुई में धागा पिरोने के साथ-साथ, किताबें पढ़ने या आसपास देखने में दिक्कत महसूस हो सकती है।
- आंखों में मोतियाबिंद होने पर व्यक्ति को रात में देखने में दिक्कत महसूस हो सकती है। ऐसे में व्यक्ति को कोई ठोकर भी लग सकती है। रात के वक्त सही से गाड़ी भी नहीं चला पाता है। व्यक्ति रात के वक्त रंग कुछ फीके नजर आ सकते हैं। ऐसे में व्यक्ति को समय रहते एक्सपर्ट को बता देना चाहिए और अपनी जांच करवानी चाहिए।
- जब किसी व्यक्ति को मोतियाबिंद की समस्या होती है तो ऐसे में व्यक्ति को रंग में बदलाव भी नजर आ सकता है। इस समस्या के अनुसार, व्यक्ति को कुछ हल्का रंग नजर आ सकता है। वहीं समय के निकलने के साथ -साथ रंगों को पहचानने की क्षमता में कमजोरी आ सकती है।
नोट - मोतियाबिंद की समस्या गंभीर होती है। ऐसे में हम व्यक्ति को सलाह देते हैं कि यदि ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 19:46 IST, December 18th 2024