sb.scorecardresearch

Published 09:05 IST, November 16th 2024

Wedding Shopping के लिए Delhi की ये मार्केट हैं सबसे बेस्ट, सस्ते में मिलेगा बेहतरीन कलेक्शन

Wedding Shopping in Delhi: शादी की शॉपिंग करने के लिए आप दिल्ली की इन फेमस मार्केट्स का रुख कर सकते हैं।

wedding shopping
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik

Best Markets for Shopping in Delhi: अगर आपके घर में किसी की शादी हो रही है और आपको शादी की शॉपिंग की टेंशन है तो आपको अब परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। शादी एक ऐसा फंक्शन है जिसमें हर कोई सबसे बेस्ट आउटफिट पहनना चाहता है। दुल्हन से लेकर दूल्हे राजा तक हर कोई शादी के समय सबसे ज्यादा खूबसूरत और हैंडसम दिखना चाहता है। ऐसे में अगर आप शादी के लिए डिजाइनर आउटफिट खरीदना चाहते हैं तो आप दिल्ली की कुछ बेस्ट मार्केट्स का रुख कर सकते हैं।

वेडिंग शॉपिंग के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स हैं बेस्ट (These markets of Delhi are best for wedding shopping)

चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market)

वेडिंग शॉपिंग के लिए सबसे बेस्ट मार्केट चांदनी चौक है। यहां आपको आपकी उम्मीद से भी ज्यादा सस्ते लहंगे, साड़ी, सूट आदि मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इस बाजार में आपको बड़े-बड़े डिजाइनरों के आउटफिट की हूबहू कॉपी मिल जाएगी, जिसे पहनकर आप वेडिंग की शान बन सकते हैं। चांदनी चौक मार्केट सिर्फ कपड़ों के लिए ही नहीं बल्कि ज्वेलरी, फुटवियर की शॉपिंग के लिए भी बेस्ट है। ऐसे में शादी की शॉपिंग के लिए एक बार यहां जाना तो बनता है।

लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market)

लेटेस्ट डिजाइन के लहंगे, सलवार सूट, कुर्तियां, साड़ियां, फुटवियर, ज्वेलरी आदि की खरीदारी के लिए लाजपत नगर मार्केट एकदम परफेक्ट है। यहां आपको क्वालिटी के साथ-साथ बचत की कीमत पर कपड़े मिल जाएंगे। इसके अलावा आप यहां से रेडिमेड मेंस सूट, धोती-कुर्ता और कुर्ता-पायजामा समेत अन्य चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस मार्केट में मशहूर वेडिंग क्लोथ ब्रांड मान्यवर, मोहे, दीवान साहब, मीना बाजार के स्टोर भी हैं।

करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market)

वेडिंग शॉपिंग के लिए दिल्ली की करोल बाग मार्केट भी बेस्ट है। यहां से आप हल्दी, मेंहदी और शादी के कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। करोल बाग में डिजाइनर लहंगों के साथ-साथ दूल्हे की मैचिंग शेरवानियां भी कम दामों पर मिल जाएंगी। यहां डिजाइनर साड़ियां, लहंगे आसानी से मिल जाते हैं। करोल बाग की मार्केट में डिजाइनर फुटवियर और ज्वेलरी शॉप भी हैं। आप चाहे तो शादी की शॉपिंग के लिए करोल बाग मार्केट भी जा सकते हैं।

गांधीनगर मार्केट (Gandhinagar Market)

शादी की खरीदारी के लिए अगर आप थोक में कपड़े खरीदना चाहते हैं तो गांधी नगर मार्केट बेस्ट रहेगी। यहां आपको कपड़ों के सेट थोक के भाव में मिल जाएंगे। गांधी मार्केट से आप  शरारा, सूट, पलाजो सेट, अनारकली कुर्तियां, साड़ी, लहंगे बेहद सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Weather update: देश के कई हिस्सों में कोहरे की मार, नहीं दिख रहा इंसान; पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड!

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 09:05 IST, November 16th 2024