Published 09:43 IST, March 5th 2024
Women's Day 2024: 'वुमन डे' सेलिब्रेशन में दिखना चाहती हैं सबसे अलग? फॉलो करें ये मेकअप टिप्स
International Women’s Day 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अगर आप भी किसी पार्टी का हिस्सा बनने वाली हैं तो ये मेकअप टिप्स आपके बहुत काम आएंगे।
International Women's Day: हर साल 8 मार्च के दिन 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' (International Women's Day) मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर महिलाओं और उनसे जुड़े मुद्दों को समर्पित किया गया है। कई जगहों पर महिला दिवस बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है।
ऑफिस, कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेजों इत्यादि जैसी जगहों पर भी इस दिन को महिलाओं के साथ पार्टी का आयोजन करके सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस वुमन डे पर किसी पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं तो आपको कुछ मेकअप टिप्स (Makeup Tips) जरूर फॉलो करनी चाहिए। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि आप किन मेकअप टिप्स को फॉलो करके वुमन डे पार्टी (Women's Day Party) की जान बन सकती हैं।
महिला दिवस के लिए मेकअप टिप्स (Makeup Tips for Women's Day)
फाउंडेशन
किसी भी तरह का मेकअप लुक पाने के लिए सबसे पहले अपने फेस पर फाउंडेशन की एक लाइट लेयर अप्लाई करें। ये आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग रखने में मदद करेगी।
फेस पाउडर
इसके बाद स्किन टोन शेड का फेस पाउडर इस्तेमाल करते हुए इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। ताकि फेस पर मेकअप अच्छी तरह से टिक सके।
हाइलाइटर
अब चेहरे के कुछ एरिया को हाइलाइटर की मदद से हाइलाइट करें। आप नोज, आई कॉर्नर, फोर हेड, चिन पर हाइलाइटर अप्लाई कर सकती हैं। इससे फेशियल फीचर्स काफी शार्प लगेंगे।
ब्लश
अब चीक बोन्स पर लाइट ब्लश अप्लाई करें। इससे आपके गाल नेचुरली टिंटेड नजर आने लगेंगे। इसे आपको काफी लाइट रखना है।
आईलाइनर
अब आई मेकअप के लिए सबसे पहले आईलाइनर की पतली लेयर आईलीड पर अप्लाई करें। आप अपनी चॉइस के हिसाब से इसे स्टाइलिश लुक भी दे सकती हैं।
काजल
अब आंखों में काजल की मोटी या पतली लेयर अप्लाई करें। बिना काजल के आपका आई मेकअप बिल्कुल अधूरा रहेगा।
मस्कारा
आंखों को बड़ा और आकर्षक लुक देने के लिए आप आईलैशेज पर मस्कारा अप्लाई कर सकते हैं। ये आई मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा है।
लिपस्टिक
आखिर में स्किन टोन या आउटफिट से मैच करती हुई लिपस्टिक को होंठों पर अप्लाई करें। इससे आपका पूरा मेकअप लुक निखर जाएगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 10:30 IST, March 5th 2024